Fri. Jul 18th, 2025

लॉक डाउन के बाद बाहर फंसे छपरा के लोग, सोशल मीडिया पर लगा रहे मदद की गुहार :: छपरा विधायक कर रहे है हर संभव मदद

 

छपरा ::–

चंद्र प्रकाश राज ::–

5 अप्रैल 2020 रविवार

छपरा से कामकाज करने के लिए या अन्य कार्यों से बाहर के प्रांतों में गए लोग लॉक डाउन के बाद वहां फंस गए है। अब ये लोग सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगातार विधायक डॉ सी एन गुप्ता से स्वयं या अपने शुभचिंतकों के माध्यम से लगा रहे है।

वहीं राजस्थान के अलवर, चंडीगढ़ के जीरकपुर समेत अन्य जगहों में फंसे छपरा के लोगों ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता से मदद की आस में सोशल मीडिया के माध्यम से मदद माँगा.

इस दौरान मैनपुरा निवासी समाजसेवी राजेश कुमार तिवारी ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता से व्हाट्सप्प पर संपर्क साधा और राजस्थान मे पीड़ित परिवार की मदद की गुहार लगाई. इस अविलम्ब कार्य करते हुए विधायक ने वहां के कार्यकर्त्ता और प्रशासन से संपर्क साधकर रिविलगंज प्रखंड के खैरवार मठिया निवासी को मदद पहुंचवाया. आलम यह है कि कार्य के लिए गए इन लोगों के पास अब रसद नहीं बची जिससे उन्हें परेशानी हो रही थी।

इसी प्रकार ब्रह्मपुर निवासी राहुल नरेश ने पंजाब मे 7 लोगों को मदद पहुँचाने की गुहार विधायक से मैसेंजर पर लगाई जिसपर तुरंत एक्शन लेते हुए विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कर्मठ दिल्ली भाजपा कार्यकर्त्ता रजनीश जी और प्रशासन की मदद से उनलोगो की मदद की. इस दौरन विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की छपरा के लोग जहाँ भी है घबराये नहीं किसी भी परेशानी पर सम्पर्क करें निश्चित तौर पर हरसंभव मदद किया जाएगा.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed