गड़हनी-भोजपुर ::–
बबलू कुमार::–
5 अप्रैल 2020 रविवार
भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखण्ड में भाकपा-माले व शाहीन बाग संचालकों के द्वारा भूख-विपदा से राहत दिलाने के लिए दो टीमों के संचालन में कच्चे खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण करीब आधे दर्जन मुहल्ले में किया।
इस वितरण कार्यक्रम के एक टीम का नेतृत्व इंकलाबी नौजवान सभा व भाकपा-माले के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल और दूसरे टीम का नेतृत्व गड़हनी सचिव सह माले राज्य कमिटी नेता नवीन कुमार कर रहे थे।
राहत के लिए वितरण किये जाने वाले पैकेट में 5 kg चावल, 500 gm मसूर दाल, 1500 gm आलू, 500 gm प्याज, 500gm नमक, 200 gm तेल का पॉकेट, 100 gm हरि मिर्च, दो साबुन एक लाइफबॉय और एक घड़ी डिटर्जेंट प्रदान किये जा रहे हैं। दोनों टीमों ने सामग्री के इंतजाम के लिए गड़हनी के लोकतंत्र-पसंद न्याय-पसंद लोगों से घर-घर जाकर चंदा व खाद्य-सामग्री सेे इंतजाम किया।
पहली टीम में मनोज मंजिल के साथ मीरे साहेब , जनशायर अमीन भारती , फैज , अरमान , नाहिद मौजूद रहे और दूसरी टीम में नवीन के साथ जफर , मंजूर , सामाजिक कार्यकर्ता असलम , आलम , सिक्का , तसव्वुर मौजूद रहे। पैकिंग करने वाली टीम में राजा भोजपुरिया अजमल , जमाल , चुन्नू , निक्कू अली , असलम मिस्त्री , भोला शामिल रहे। गड़हनी के इस्लामगंज , बिचली-पट्टी व उत्तर-पट्टी महादलित-दलित टोला , इमामगंज , अंसार मोहल्ला , नीम मोहल्ला में राहत-सामग्री वितरित की गई।
मनोज मंजिल ने कहा कि पहले से ही रोज़ी-रोटी मारी गई है और अभी लॉकडाउन में तो भूख से मौतें होने लगी है। नीतीश-मोदी की सरकार बिना तैयारी के, बिना दवा और रोटी की गारंटी किए अचानक लॉकडाउन कर दी और लाठी और बंदूक के बल पर उसे लागू कर रही है. ऐसी हालात में हम भाकपा-माले व शाहीन बाग़ के नेतृत्त्व को अपनी अहम भूमिका अदा करना है। इस संकट में गरीबों-मज़लूमों के जान पर आई आफ़त की घड़ी में हमें उन्हें मदद पहुंचाना है।