भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
राजीव नयन ::–
5 अप्रैल 2020 रविवार
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर निवासी स्व.कैलाश साह के पुत्र 35 वर्षीय चंदन कुमार त्रिपूरा में सेना में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत थे।
वे शनिवार को करीब 10 बजे चंदन अपने परिवार वालों से दूरभाष पर बातचीत कर हाल चाल लिया था। परिवार वालों को क्या पता था कि चंदन का ये बार्तालाप हमारी अंतिम वार्तालाप हो रही है। उसी दिन अचानक करीब 12 बजे विभाग से फोन आता है कि चंदन का आकस्मिक निधन हो गया है। जिसकी खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।
इसकी सूचना पाते ही पुरे गांव एवं अगल बगल के गांवों में उक्त घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई और लोग उसके घर की ओर दौर पड़े।
वही उक्त घटना की जानकारी पर स्थानीय विधायक रामदेव राय ने शहीद जवान के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया एवं घटना के बारे विस्तृत जानकारी लिया एवं शहीद जवान के शव को लाने में देश भर में लाॅक डाउन होने के कारण कुछ प्रशासनिक परेशानी थी। जिसको लेकर विधायक रामदेव राय ने तुरंत बिहार के मुख्य सचिव तथा गृह सचिव से बात कर स्पेशल विमान की व्यवस्था कर शहीद जवान का शव को पैतृक घर लाने का आग्रह किया है। उम्मीद है कि आज रविवार को रात या सुबह तक चन्दन का शव बनबारीपुर पहुँच जाएगा।
विदित हो कि चंदन के पिता कैलाश साह पूर्व में ही बीमारी से मर चुके हैं। वहीँ चन्दन का शादी 2 साल पहले हुआ था तथा उसे एक वर्ष का पुत्र है। मालूम हो कि चन्दन और कुंन्दन दो भाई हैं। जिसमें चन्दन बड़ा था। इस घटना से चन्दन के परिजनों में कोहराम मच गई है। चन्दन की माँ और उसकी पत्नी का रोरो कर हाल खराब है तथा परिजनों के क्रंदन से पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है।