भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
राजीव नयन ::–
4 अप्रैल 2020 शनिवार
भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ा बदिया पुल के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर शराब का बड़ा खेप बरामद करने में पुलिस ने सफलता पाई।
खबरों के अनुसार थाना प्रभारी दीपक कुमार एवं एएसआई सुमन कुमार ने पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुँच बिना नंबर का नई पावर ट्रैकर पर भूसा लदा हुआ था।
जांच के बाद लदे 750 एम् एल का 84 बोतल, 375 एम् एल का 120 बोतल एवं 180 एम् एल का 48 बोतल यानि कुल मिलाकर 252 बोतल आर एस एवं आई बी अंग्रेजी शराब के साथ ट्रेक्टर मालिक सूर्यपुरा निवासी राम बली राय पिता स्व. तपसी राय को गिरफ्तार कर लिया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गाड़ा बदिया पुल पर एक ट्रैक्टर धक्का मार दिया है।जब वहाँ इ एस आई सुमन्त कुमार के साथ पुलिस बल को लेकर पहुँचा तो पाया कि ट्रक्टर पर भूसा लदा था। जब उसकी जांच की तो उसमें शराब पाया।
मौके पर ही ट्रेक्टर मालिक सूर्यपुरा निवासी रामबली राय को दबोच लिया गया। जिसे थाना पर लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के द्वारा शराब जप्त किये जाने से अवैध धंधा में संलिप्त लोगों में हरकंम्प है।