वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
3 अप्रैल 2020 शुक्रवार
वीरपुर प्रखंड के पर्रा पंचायत स्थित दीघरा चौर मे आज शुक्रवार की दोपहर मे अचानक आग लगने से करीब आठ बीघा मे लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी।
आग लगने की सूचना मिलते ही वीरपुर थाना मे मौजूद अग्निशमन बाहन आग लगी स्थान पर पहुँच कर सैकड़ो ग्रामीण व जनप्रतिनिधियो के सहयोग से आग पर घंटो मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
वही जिले से भी एक अग्निशमन बाहन भी आया और स्थिति को नियंत्रित करने मे सहयोग की। इस अगलगी की घटना मे किसान छोटे लाल सिंह का तीन बीघा, राजेंद्र साह का दस कठ्ठा, सुखो साह का 6 कठ्ठा, राम प्रवेश सिंह का दस कठ्ठा, राम सेवक मालाकार का डेढ बीघा, धर्मेंद्र कुमार का दस कठ्ठा, नरेश साह एक बीघा, शोभा देवी पति राम प्रकाश पंडित का सात कठ्ठा समेत अन्य किसानो का खेत मे लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गया ।
वीरपुर अंचल के सीओ नवीन कुमार चौधरी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को स्थलीय जांच रिपोर्ट अंचल कार्यालय को समर्पित करने के लिए कहा है। मौके पर मुखिया लाल बहादुर शर्मा, पंसस नवीन कुमार सिंह, भीआईपी के जिलाध्यक्ष जय जय राम सहनी, सरपंच रतन सिंह ए एस आई सुजीत कुमार समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे ।