Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: चेरिया बरियारपुर में थ्रेसरिंग के दौरान निकली चिंगारी से तीन एकड़ गेहूं जलकर राख

चेरियाबरियारपुर-बेगूसराय ::-

नूर आलम ::–

2 अप्रैल 2020 गुरुवार

चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के चौर में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब गेहूं के फसल की तैयारी में लगे थ्रेसर से निकली चिंगारी से तीन बिगहा मे लगे गेहूं का फसल जलकर राख हो गया.

अगलगी की इस घटना में इसी गांव निवासी शिव शंकर यादव उर्फ चौटाला जी, संतोष यादव, छौड़ाही प्रखंड के पंसल्ला गांव निवासी किसान रामनारायण पंडित सहित एक अन्य किसान के खेतों मे आग लगी है.

इस अगलगी की घटना को देखते ही उस पर काबू पाने के लिए आसपास के खेतों मे काम कर रहे किसान दौड़ पड़े. इस दौरान लोगों ने पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. परंतु तेज पछुवा हवा के कारण आग पर काबू पाने में लोगों को भारी फजीहतों का सामना करना पड़ा.

इसके बाद भी आग पर काबू होता नहीं देखकर बीच के एक खेत को ट्रैक्टर से जोतने पर किसानों मे सहमति बनी. तत्पश्चात एक ट्रैक्टर को मंगाकर अगलगी खेत के आगे गेहूं के फसल को जोत कर आग के कनेक्शन को दूसरे खेतों से काटा गया. तब जाकर लोगों ने आग पर काबू पाया.

इस अगलगी की घटना मे क्षति हुए फसलों का आकलन कर किसानों ने जिला प्रशासन से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed