वीरपुर-बेगूसराय ::–
01 अप्रैल 2020
बुधवार
प्रखंड क्षेत्र के 53 लोग जो विभिन्न राज्यों से लौट कर आये हैं। उन्हें उनके पंचायत स्थित स्कूलों पर ठहराया गया।
बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि अबतक उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी मुनीचक में 33, जिन्दपुर में 5, नौला में 5 तथा पानापुर में 10 लोगों को ठहराया गया है। इन्हें कोरेन्टाइन अवधि में इसी विद्यालय में रहना है।
वीरपुर थाना मे नये थानाध्यक्ष ने योगदान किया
वीरपुर थाना मे नये थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बुधवार को वीरपुर थाना मे अपना योगदान दिया।
इससे पहले सुचित कुमार तेघड़ा थाना मे एस आई के पद पर कार्यरत थे। उल्लेखनीय हो कि एक मामले मे वीरपुर के पुर्व थानाध्यक्ष अमर कुमार को एस पी द्वारा लाईन हाजिर कर देने से थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था।
दो अलग-अलग जगहों से दो बाइक चोरी,थाने में एफआईआर दर्ज
वीरपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से अज्ञात चोरों द्वारा दो बाइक चुरा लेने संबंधी एफआईआर थाना में दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मैदा बभनगामा निवासी राम नरेश शर्मा के पुत्र प्रमोद कुमार ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि मंगलवार की रात्रि में अपने दरवाजे पर अपाची बाइक लगाकर सो गया।
सुबह जब जगा तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई पता नही चल सका।
वहीं दूसरी तरफ वीरपुर पूर्वी पंचायत निवासी रंजीत साह के पुत्र पिंटू कुमार ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि मंगलवार की रात में अपने दरवाजे पर बजाज पल्सर बाइक लगाकर सो गया।
सुबह जब जगा तो बाइक गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई पता नही चल सका। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर बाइक की खोजबीन की जा रही है।