Fri. Jul 18th, 2025

शराब बंदी के चार साल पूरे होने पर दी बधाई :: शराब बंदी गरीबों के लिए वरदान

बेगूसराय ::–

01 अप्रैल 2020

बुधवार

युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने बिहार के मुख्यमंत्री सह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को शराब बंदी के चार साल पूरे होने पर उन्हें बधाई दी।

आप को बता दें कि 01 अप्रैल 2016 को ही बिहार में शराब बंदी लागू हुई। इसी दिन शराब बंदी को लेकर कानून भी बनाया गया था। जिसको लेकर उस समय से अभी तक जनता दल यूनाइटेड पार्टी के सभी लोगों ने इसे सफल बनाने को लेकर पूरी ताकत झोंक दी। खास करके युवा जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले से लेकर पंचायत स्तर तक जाकर कभी नुककड सभा के माध्यम से तो कभी जागरूकता रैली निकालकर लोगों से शराब छोडकर दूध पीने की अपील की जा रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा हमेशा से समाजीक कुरीतियों को मिटाने का प्रयास किया जाता रहा है। चाहे वो शराब बंदी, दहेज बंदी या बाल विवाह परा रोक लगाना ही क्यो न हो। उनके द्वारा हमेशा से समाज को सही दिशा दिखाने का प्रयास किया गया है।

आज पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी की चपेट में है। लेकिन मुख्यमंत्री के द्वारा समाज के प्रत्येक समूह वर्ग के लोगों का ख्याल रखा जा रहा है। चाहें वो गरीब वर्ग के लोग हो, मध्यम वर्ग के लोग हो या अमीर वर्ग के लोग हो। सबो के लिए भोजन सामग्री, दवाई, खाते में राशन कार्ड के माध्यम से एक एक हजार रूपये भी दिये जा रहे हैं।

शराब बंदी क़ानून के तहत इसका उल्लंघन करने वालों में सर्वप्रथम जहानाबाद जिले के मस्तान मांझी और पेंटर मांझी को 10 जुलाई 2016 को पांच साल की सजा और एक एक लाख रूपये की जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।

शराब बंदी के उपरांत सूबे बिहार में अमन चैन और आपसी भाईचारे में मजबूती मिली। इस बंदी से ख़ासकर महिला वर्ग अपने आपको ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही है। घरों के पुरूष वर्ग अब नशे को दूर करते हुए घर परिवार की तरक्की में अपना ध्यान लगायें हुए हैं। शराब बंदी क़ानून ख़ासकर गरीब वर्ग के लोगों के लिए एक वरदान साबित हुआ है। इसका जीता जागता सबूत आज भी गावों में देखने को मिल रहा है।

लेकिन कुछ लोग शराब बंदी क़ानून का मज़ाक बनाते हुए शराब का अवैध कारोबार करने में लगे हुए हैं। लेकिन सुबे की पुलिस के आगे घुटने टेकने को विवश है। दिन प्रतिदिन वैसे असमाजिक तत्वों को जेल भेजा जा रहा है। आने वाले समय में वो दिन दूर नहीं जब शराब का नाम ही समाज से दूर हो जायेगा। युवा जदयू के सभी कार्यकर्ता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की इस मुहिम को मंजील तक पहुँचाने में दिन रात लगे हुए हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed