वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
28 मार्च 2020 शनिवार
बरौनी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मो. रिजवान ने वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुये मैदाबभनगामा के डीलर गोरेलाल पासवान पर चावल की कालाबाज़ारी करने का आरोप लगाया है।
साथ ही पदाधिकारी द्वारा जब्त किये गये 19 बोरा अरवा चावल व एक टैम्पू की जब्ती सूची भी संलग्न की गई है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा मैदाबभनगामा में एक टैम्पू पर लदे 19 बोरा चावल को पकड़ा गया था। जिसे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जब्त कर वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।