वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
27 मार्च 2020 शुक्रवार
कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर शुक्रवार को वीरपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार मे विभिन्न विभागो के पदाधिकारी व कर्मीयो की आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्षता बीडीओ अखिलेश कुमार ने किया । बैठक मे विभागीय आदेश के आलोक मे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रखंड स्तरीय ट्रेकिंग मानिटरिंग सेल का गठन किया गया।
बीडीओ ने बताया कि ट्रेकिंग मानिटरिंग सेल मे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सचिन कुमार वर्मा एवं पखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रकाश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है । इसके अलावे विभिन्न विभागो के पदाधिकारी को इस मानिटरिंग सेल मे शामिल किया गया है ।
बीडीओ ने बताया कि आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका ,सहायिका बाहर से आने वाले लोगो पर कड़ी नजर रखेगी साथ ही प्रतिदिन का रिपोर्ट समर्पित करेगी । साथ ही बाहर से आने वाले लोगो की सूची तैयार कर साबुन का भी वितरण करेगी । आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविका होम कोरोटाईन पर विशेष नजर रहेगी ।
मौके पर सीओ नवीन कुमार चौधरी, आवास पर्यवेक्षिका श्वेता शालिनी, प्रखंड मध्याह्न भोजन साधन सेवी छोटन महतो के अलावे विभिन्न विभागो के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।