नई दिल्ली
26 मार्च, गुरुवार
बिहार सरकार, बिहार सूचना केंद्र, नई दिल्ली से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार देश में मौजूद बिहारियों के लिए हेल्प नंबर जारी किया गया है। देश के कोने कोने में मौजूद बिहारियों को जो जहां है वही सहायता पहुंचाई जाएगी।
कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को देखते हुए देश के विभिन्न राज्यों में बिहार के प्रवासी श्रमिकों को सहयोग एवं सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से स्थानिक आयुक्त, बिहार विपिन कुमार के आदेश पर बिहार भवन, नई दिल्ली में तत्काल प्रभाव से तीन 24×7 हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है ।
ये तीन नंबर इस प्रकार है :
011-23792009,
011-23014326,
011-23013884
इन नंबरों के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर पदाधिकारियों द्वारा सभी सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसलिए बिहारियों को घबराने की जरूरत नहीं है। कृपया वह ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क कर सहयोग प्राप्त करें।
स्थानिक आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों का सहयोग करना बिहार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए संपूर्ण तंत्र पूर्णतः सक्रिय व प्रतिबद्ध है।