वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
26 मार्च 2020 गुरूवार
कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर गुरुवार को वीरपुर प्रखंड के नौला, भबानंदपुर, गेन्हरपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिमी समेत विभिन्न पंचायतो मे आपातकालीन बैठक संपन्न हुई।
बैठक मे सोशल डिस्टेंस, कोरोना वायरस से बचाव के लिए पंचायत के विभिन्न गांवो मे जागरूकता, प्रचार-प्रसार करने, बाहर से आने वाले लोगो पर कड़ी नजर रखने सहित अन्य आवश्यक मुददो पर विस्तार से उपस्थित जनप्रतिनिधियो व पदाधिकारियो ने जानकारी दी।
साथ ही लाक डाउन अभियान को सफल बनाने का निर्णय भी लिया गया। नौला पंचायत मे बैठक की अध्यक्षता मुखिया अनीता देवी, गेन्हरपुर पंचायत मे मुखिया रामशंकर दास,भवानंन्दपुर पंचायत मे मोहम्मद मेराज अंसारी, वीरपुर पूर्वी पंचायत मे मुखिया श्रुति गुप्ता तथा वीरपुर पश्चिमी पंचायत मे पंकज कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर वार्ड सदस्य, वार्ड पंच, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता समेत कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे।