वीरपुर : बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
07 मार्च 2020 शनिवार
वीरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के नवचयनित आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज शनिवार को वीरपुर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभा कक्ष मे संपन्न हुई।
प्रशिक्षक एल एस अर्चना कुमारी व कुमारी इंदुु केे द्वारा नव चयनित सेविकाओ को अपने वार्ड मे घर-घर पहुंच कर वार्ड का सर्वे करने तथा आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन, विभिन्न पंजियो के संधारण, स्कूल पूर्व शिक्षा, पूरक पोषाहार के संबंध मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
वहीं केयर इण्डिया के रूपेश कुमार ने आँगनवाड़ी केन्द्रो पर टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच समेत अन्य आवश्यक जानकारी सेविका एवं सहायिका के बीच दी। एल एस अर्चना कुमारी ने बतायी कि 30 नवचयनित सेविका एवं 23 नवचयनित सहायिका प्रशिक्षण मे शामिल हुए।
इस मौके पर प्रखंड समन्वयक प्रीती कुमारी, डाटा आपरेटर भावना कुमारी, नव चयनित सेविका सुनयना कुमारी, सावित्री कुमारी, पूजा कुमारी, रेखा कुमारी, संगीता कुमारी, रीता कुमारी, आरती कुमारी, रूकमणि कुमारी, साबरीन बानो, रमता कुमारी समेत कई नव चयनित सेविका एवं सहायिका उपस्थित थी।