संदेश-भोजपुर ::–
बबलू कुमार-
27 फरवरी 2020 बुधवार
सोन नदी बालू मजदूर संघ एवं भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पासवान अपने समर्थकों के साथ सोन नदी के पास जाकर ट्रैक्टर पर लोडिंग कर रहे पोकलेन मशीन को जबरन बंद करवाया।
आपको बताते चलें कि कल 26 फरवरी को सोन बालू मजदूर संघ एवं भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के समर्थकों के द्वारा सोन नदी में बालू मजदूरों को बालू लोडिंग के काम नहीं मिलने को लेकर सकड़ी- नासरीगंज स्टेट हाईवे 81 के बचरी नारायणपुर स्थित बाईपास पर अनिश्चित भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे।
अनिश्चित भूख हड़ताल कर रहे बालू मजदूरों के बीच जिला खनन पदाधिकारी आकर लिखित आश्वासन दिया था कि बालू मजदूरों से ही सोन नदी में बालू की लोडिंग की जाएगी, लेकिन आज पुनः बालू माफिया, जिला खनन पदाधिकारी भोजपुर एवं ब्राडसन बालू कंपनी के द्वारा सोन नदी में पोकलेन मशीन से बालू की लोडिंग किया जा रहा था।
सोन नदी में काम कर रहे मजदूरों एवं भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पासवान के नेतृत्व में सोन नदी में जाकर बालू लोडिंग कर रहे पॉपलिन मशीन को जबरन बंद करवाया गया। वही भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण पासवान ने बताया कि 26 फरवरी को हमारी पार्टी के द्वारा बालू मजदूरों के हक अधिकार को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया था।
भूख हड़ताल कर रहे मजदूरों के बीच आकर जिला खनन पदाधिकारी ने लिखित आदेश के बाद भी बालू खनन माफिया के द्वारा मनमानी करते हुए जबरन पोपलीन मशीन से बालू की लोडिंग की जा रही है। हमारी पार्टी बालू मजदूर संघ के साथ मिलकर यह काम को हमने बंद करवाया। इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दे दी गई है। लेकिन बालू माफिया जिला खान पदाधिकारी भोजपुर बालू कंपनी के मिलीभगत से पोकलेन मशीन से बालू की लोडिंग की जा रही है लेकिन सोन नदी बालू मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है।