Fri. Jul 18th, 2025

शहीद जगदेव प्रसाद, कामरेड जगदीश मास्टर एवं अजायब महतो स्मृति में जन संवादा स्मारिका का लोकार्पण

भोजपुर (आरा) ::–

बबलू कुमार ::–

24 फरवरी 2020 सोमवार

शहीद जगदेव प्रसाद, कामरेड जगदीश मास्टर एवं अजायब महतो स्मृति सभा जन संवादा स्मारिका का छठवां अंक का लोकार्पण समारोह आरा स्थित नगर प्रचारिणी में किया गया। साथ ही जन संवाद स्मारिका पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

स्मारिका विमोचन समारोह के उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनता दल यू के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह कुशवाहा थे। सभा की अध्यक्षता आरा के पूर्व पार्षद मुन्ना महतो एवं संचालन कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष जागा कुशवाहा ने किया।

स्मारिका समारोह में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों को रखा। साथ ही कहा कि जगदेव बाबू हर समय शोषित समाज के विकास को लेकर लड़ाई लड़ा। जगदेव बाबू ने कहा था 100 में 90 शोषित हैं। 90 भाग हमारा है। 90 पर 10 का शासन नहीं चलेगा आज उनका कथन सत्य हो रहा है। समाज का सबका मुख्यधारा में शामिल हो रहा है। सरकार के हर विकास की योजना गांव गरीब के पास जा रहा है। आज जगदेव बाबू कहीं सपना था कि शोषित समाज हमारा आगे बढ़े तब समाज का विकास होगा।

साथ ही कामरेड जगदीश मास्टर ने भी भोजपुर में वामपंथी विचारधारा के साथ जुड़कर गांव गरीब में हो रहे सामंती विचारधाराओं का शोषण के विरुद्ध लड़ाई लड़ी। सामंतवादी विचारधारा को खत्म कर समाज में एक शांति कायम किया था। आज हम लोग बाबू जगदेव प्रसाद, कामरेड जगदीश मास्टर के अधूरे सपनों को पूरा करें। तब जाकर दोनों महापुरुषों का सपना साकार होगा।

इस अवसर पर लाल बहादुर महतो, सुरेश कुशवाहा, पुष्पा कुशवाहा, मुन्ना, आचार मास्टर, सुभाष चंद्र कुशवाहा, राजू कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, रमेश कुशवाहा के साथ अन्य वक्ताओं ने समारोह को संबोधित किया। साथ ही सैकड़ो की संख्या में नगर प्रचारणी सभागार में शहीद जगदेव प्रसाद, कामरेड जगदीश मास्टर के विचार के मानने वाले लोग उपस्थित रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed