Fri. Jul 18th, 2025

मिथिलांचल स्नातक महासभा के बलिया अनुमंडल की आम बैठक सम्पन्न, लिए गए कई निर्णय

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

23 फरवरी 2020 रविवार

@बलिया अनुमंडल मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों डिग्री कालेज की स्थापना 

@स्नातक बेरोजगारों को 10 हजार रुपए मासिक योग्यता भत्ता की लड़ाई लड़ने का फैसला

@27 फरवरी से स्नातक अधिकार आन्दोलन जत्था यात्रा की शुरुआत

बलिया ::- मिथिलांचल स्नातक महासभा के बलिया इकाई के स्थापना के लिए स्थानीय बलिया प्रखंड के प्रांगण में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री नारायण यादव प्रधानाध्यापक जनता उच्च विद्यालय सादपुर ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए अंजनी कुमार सिंह नेे कहा कि निर्वाचन क्षेत्र का नामकरण, सीमांकन इसलिए किया जाता है कि उस क्षेत्र से निर्वाचित प्रतिनिधि अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता की समस्या के प्रति न सिर्फ जबावदेह होंगे बल्कि उनके दुःख दर्द की आवाज बन कर संघर्ष करेंगे। दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 1975 से है।तब से अब तक इन पैंतालीस वर्षोंं का इतिहास बताता है कि नब्बे प्रतिशत से ज्यादा स्नातकों को अपने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बारे में कोई अता पता ही नहीं है।

शासक वर्ग के दिशाविहीन, रोजगारविहीन, जनविरोधी शिक्षा नीतियों के कारण लाखों स्नातक बेरोजगार हैं। वो रोजगार की तलाश में सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं। परिवार के लिए दो शाम की रोटी के लिए तरस रहे हैं, जो डिग्री कलक्टर देता है वो सड़क पर धूल फांके और उसके नाम पर उस निर्वाचन क्षेत्र का विधान पार्षद केवल पद लेकर मौज मस्ती करें ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

इसलिए मिथिलांचल स्नातक महासभा के मंच से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को स्नातक अधिकार आन्दोलन बनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें आप प्रबुद्ध साथियों का मूल्यवान सहयोग मिला, तो विगत पैंतालीस साल की स्नातक पीड़ा के पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा।

श्री सिंह ने कहा कि स्नातक की उपाधि शैक्षणिक योग्यता का केन्द्र है। इसलिए स्नातकों को योग्यतानुसार काम मिलने की गारंटी होना चाहिए। अगर काम नहीं मिला तो प्रत्येक स्नातक को 10 हजार रुपए मासिक योग्यता सम्मान भत्ता देने की गारंटी होना चाहिए। उन्होंने वित्त रहित शिक्षा व्यवस्था और सामान योग्यता, समान काम फिर भी असमान वेतनमान के सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए कहा कि नियुक्ति शब्द का नियोजन शब्द से विलोपित कर ठेका, संविदा और स्कीम आधारित नीतियां चलाकर श्रम कानून, संविधान व मानवीय मूल्यों संवेदनाओं की हत्या की जा रही है।

फिर भी निर्वाचित प्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं तो उन्हें जनप्रतिनिधि कहलाने का अथवा चुने जाने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने बलिया अनुमंडल सहित मिथिलांचल के सभी प्रखंडों में डिग्री कालेज की स्थापना, बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज और दिनकर विश्व विद्यालय की स्थापना की आवश्यकता व अनिवार्यता को रेखांकित करते हुए कहा कि ये सारे सवाल मिथिलांचल स्नातक महासभा के स्नातक अधिकार आन्दोलन का केन्द्रीय मांग रहेगा।

मिथिलांचल स्नातक महासभा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की शहादत दिवस 27 फरवरी को अपने घोषणापत्र को बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष संकल्प धरना के माध्यम से घोषित कर स्नातक अधिकार आन्दोलन जत्था यात्रा की शुरुआत करेगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजिक कार्यकर्ता दुलारचंद यादव ने कहा कि साथी अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में विगत लगभग चालीस वर्षों से छात्र, युवा आन्दोलन से लेकर झुग्गी झोपड़ी और मजदूर किसान आंदोलनों ने कई मुद्दों पर बड़ी बड़ी लड़ाईयां लड़ी और जीती गई है। मिथिलांचल स्नातक महासभा ने दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अंजनी कुमार सिंह को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लेकर स्नातक अधिकार आन्दोलन को मजबूत करने का काम किया है।

बैठक को पूर्व मुखिया जय प्रकाश यादव, दुलीचंद यादव,साजन कुमार दिनेश पंडित,मो शाहजाद आदि ने भी सम्बोधित करते हुए स्नातक अधिकार आन्दोलन को मजबूत बनाने का फैसला किया गया। बैठक का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया किसान नेता विद्यानन्द यादव ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से मिथिलांचल स्नातक महासभा के पन्द्रह सदस्यीय अनुमंडल स्तरीय सांगठनिक कमिटी का गठन किया गया है। जिसमें नारायण यादव को संयोजक और साजन कुमार को सह संयोजक निर्वाचित किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed