बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
22 फरवरी 2020 शनिवार
25 फरवरी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री गणेश सिंह के श्रद्धांजलि सभा के मौके पर जिले के आला अधिकारी से लेकर राज्यभर के पदाधिकारी श्रद्धांजलि देने आएंगे। इस बीच भाकपा के पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष डॉ कन्हैया कुमार, सीपीआई राज्य मंत्री सत्यनारायण सिंह, सहित विभिन्न पार्टी एवं दल के लोग पहुंचेंगे और उनकी श्रद्धांजलि सभा ऐतिहासिक होगी।
उपर्युक्त बातें सीपीआई कार्यालय में 25 फरवरी को श्रद्धांजलि सभा एवं 27 फरवरी को जन गण मन यात्रा में गांधी मैदान में शामिल होने के सवाल पर विशेष बैठक में अपनी बातों को रखते हुए पूर्व विधायक सह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यकारी मंत्री अवधेश कुमार राय ने कही।
साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि 27 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में बेगूसराय से लाखों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन को शामिल करने की अपील पार्टी के द्वारा किया जा रहा है। पूर्व एमएलसी उषा सहनी एवं राम रतन सिंह ने कहा कि जिले भर के जितने भी अमन पसंद लोग हैं। जो लगातार सीएए, एनपीआर, एनआरसी के विरोध में लड़ रहे हैं। वह सब एक होकर पटना के गांधी मैदान में होने वाले जन गण मन यात्रा का समापन के मौके पर महारैली जो कन्हैया कुमार के नेतृत्व में होने वाला है उसमें शामिल हों। ताकि देश के अंदर लोकतंत्र अभी भी जिंदा है इस बात का एहसास सरकार को दिलाया जा सके।
मौके पर जिला सचिव मंडल के सदस्य अनिल कुमार अंजान एवं राजेंद्र चौधरी एवं प्रहलाद सिंह ने कहा कि सरकार के जनविरोधी एवं संविधान विरोधी और देश के अंदर सांप्रदायिकता का जहर घोलने वाला वाले बिल के खिलाफ पटना में आयोजित रैली में सम्मिलित होने के लिए गांव-गांव पार्टी कुच करेगी।
इस मौके पर एआईवाईएफ के जिला संयोजक अमीन हमजा ने कहा कि बेगूसराय के युवा सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरोध में आयोजित कन्हैया की रैली में 20,000 से ऊपर शामिल हो रहे हैं, जिसके लिए हमारा संगठन गांव गांव युवाओं को इस रैली में भाग लेने के लिए अपील कर रही है। इस दौरान युवा खुद अपना साधन करके ट्रेन और बस से 26 फरवरी को ही पटना के लिए कुच कर जाएंगे।
विशेष बैठक की अध्यक्षता सचिव मंडल के राम पदारथ सिंह कर रहे थे। सभी वक्ताओं ने 25 और 27 फरवरी के कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया।