भगवानपुर(बेगूसराय) ::–
राजीव नयन ::–
21 फरवरी 2020
आज शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनवारीपुर में स्थित सुप्रसिद्ध भोले बाबा का बनखंडी स्थान में महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पुष्प अर्पित किया।
बनखंडी स्थान में दूर-दूर के शिवभक्त जलाभिषेक को आते हैं एवं भोले बाबा से अपनी अपनी मन्नतें मांगते हैं। मालूम हो कि उक्त शुभ मौके पर बनखंडी स्थान में चार दिवसीय बृहत पैमाने पर बहुत बड़ा मेला भी लगाया जाता है। जिसमें दूर-दूर से लोहे से बना औजाड़, तरह-तरह की मूर्तियां आदि के बड़े-बड़े व्यापारी 4 दिन पहले से ही अपना स्थान सुरक्षित करा लेते हैं। इतना ही नहीं बनखंडी स्थान पर लगे मेला से सरकार को भी सरकारी डाक के माध्यम से लाखों रुपए की आमदनी होती है।
यहाँ ईश्वर का ऐसा संयोग है कि एक तरफ लखनपुर दुर्गा जी का मंदिर एवं दूसरे तरफ भोले बाबा का बनखंडी स्थान है तथा बीच में बलान नदी का तेज धार।
साथ ही शुक्रबार के रात्रि में उक्त स्थान पर शाम में हाथी, घोड़ा बैंड बाजा के साथ देवी-देवता, भूत-पिचास, नंदी आदि का प्रतिरूप धारण कर शिवजी की बारात में शामिल होते हैं एवं रात्रि में पंडितों द्वारा शिव विवाह का कार्यक्रम होता है। जहां अगल-बगल क्षेत्र के हजारों पुरुष एवं महिलाएं उक्त शिव विवाह का आनंद उठाते हैं।