Sun. Jul 20th, 2025

वीर कुंवर सिंह स्मारक समिति के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

भोजपुर-(आरा) ::–

बबलू कुमार–

11 फरवरी 2020 मंगलवार

आज मंगलवार को वीर कुंवर सिंह स्मारक समिति के तत्वावधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ऐतिहासिक रमना मैदान अवस्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं उप विकास आयुक्त  अंशुल अग्रवाल ने वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त सहित स्मारक समिति के सदस्यों ने पार्क अवस्थित वीर कुंवर सिंह की अश्वारोही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा निवेदित की। अधिकारी द्वय ने रणबांकुरे बाबू वीर कुंवर सिंह को भारतीय स्वाधीनता संग्राम का महानायक तथा देश का महान सपूत बताया। तत्पश्चात अधिकारी द्वय ने पार्क में फलदार वृक्ष लगाया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में जल जीवन हरियाली, सरकार द्वारा महत्वपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है ।इसके तहत सरकारी एवं गैर सरकारी दोनों ही स्तरों पर अभियान के रूप में धरती को हरित आवरण से आच्छादित करने हेतु वृक्षारोपण के लिए अधिकाधिक संख्या में लोगों की भागीदारी आवश्यक है। इस क्रम में वीर कुंवर सिंह स्मारक समिति द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम सराहनीय है।

इस अवसर पर डायरेक्टर डीआरडीए  प्रमोद कुमार, वीर कुंवर सिंह स्मारक समिति के सचिव डी राजन,आरफराज अहमद खां, राणा सिंह,  मनोज सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, चंद्र भानु गुप्ता, सरदार सुखदेव सिंह, राज नंदे, दीपक अकेला, मुक्ति यादव सहित स्मारक समिति के कई अन्य सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed