Fri. Jul 18th, 2025

इंटरमीडिएट परीक्षा ::: आपकी तस्वीर होगी उत्तर पुस्तिका पर, एडमिट कार्ड पर गलत फोटो वाले परीक्षार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा

पटना ::-

न्यूज़ डेस्क ::–

2 फरवरी 2020 रविवार

@ एडमिट कार्ड पर गलत फोटो वाले परीक्षार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा

इंटरमीडिएट की परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगी। इस बार बिहार बोर्ड में कदाचार मुक्त इंटर परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है। हर जिले में परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। दो स्तरों पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी।

इस बार फर्जीवाड़ा ना हो इसके लिए चार जगह पर परीक्षार्थी की तस्वीर रहेगी। एडमिट कार्ड में फोटो बदल कर कोई परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता। इसके लिए उत्तर पुस्तिका, ओएमआर पर भी परीक्षार्थी की फोटो रहेगी। केवल एडमिट कार्ड और उपस्थिति पत्रक पर ही परीक्षार्थी की फोटो होती थी, लेकिन इस बार ओएमआर, उत्तर पुस्तिका पर भी परीक्षार्थी की फोटो रहेगी।

कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय और वोकेशनल कोर्स को मिलाकर पूरे राज्य में 1205390 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पूरे बिहार में 1283 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।  दो पारियों में परीक्षा होगी। इस बार छात्राओं से 107918 अधिक छात्र परीक्षा देंगे। 656600 छात्र जबकि 548736 छात्राओं को एडमिट कार्ड जारी किया गया है।

परीक्षार्थी ध्यान रखें

@परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक मिलेगा प्रथम पाली 9:30 बजे से शुरू होगी और 9:20 पर प्रवेश दिया जाएगा। दूसरी पाली 1:45 से शुरू होगी और अंतिम 1:30 तक प्रवेश मिलेगी।

@उत्तर पुस्तिका और उत्तर पत्रक आदि को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा।

@जूता मोजा पहन कर परीक्षा देने नहीं जाए।

@केलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर नहीं जाए।

@एडमिट कार्ड लेकर आना है। आपस में बात करने पर आपको निष्कासित कर दी जाएगी।

@उत्तर पुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल ना करें।

@उत्तर पुस्तिका और वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर के लिए ओएमआर, उत्तर पत्रक एक ही समय पर मिलेंगे।

@निर्धारित समय के बाद ओएमआर ले ली जाएगी। दिव्यांग परीक्षार्थी को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।

अगर एडमिट कार्ड पर गलत फोटो छपी है तब भी परीक्षा दे सकेंगे

परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो की त्रुटि है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने उन परीक्षार्थियों को राहत देते हुए परीक्षा में शामिल होने को कहा है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अब तक अपने प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि सही नहीं करवाएं है उनका भौतिक सत्यापन परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा। इसके लिए परीक्षार्थी को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पास बुक में से किसी एक प्रमाण पत्र के साथ आना होगा। इसमें से जो भी कागजात लेकर आएंगे वह मूल प्रमाण पत्र के साथ उसकी फोटो कॉपी भी लाएंगे। मूल प्रमाण पत्र वापस कर दिया जाएगा जबकि फोटो कॉपी अपने पास रखेंगे। इस बार पटना में 71283, सारण में 65402, गया में 64611 व समस्तीपुर में 60518 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या पूरे राज्य में सबसे अधिक हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed