वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
21 जनवरी 2020
मंगलवार
वीरपुर थाना क्षेत्र में बीती संध्या सरौंजा निवासी रामभरोस साह के पुत्र सीएसपी संचालक सह किराना दुकानदार पंकज कुमार साह के बाइक की डिक्की से अज्ञात चोरों द्वारा 02 लाख 50 हजार रुपये उड़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पीड़ित ने वीरपुर थाना को दिए आवेदन में बताया है कि सीएसपी बैंक के लिए एसबीआई बैंक बेगूसराय से उक्त रुपये लेकर करीब 08:00 बजे अपने घर आ रहे थे कि फुलकारी व सहनपुर के बीच स्थित लतराही में शौच करने का एहसास हुआ तो सड़क किनारे बाइक लगाकर शौच के लिए गया। वापस आया तो देखा कि बाइक की डिक्की खुली है, साथ ही उसमें रखे 02 लाख 50 हजार रुपये गायब है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर लूटी बाइक
वीरपुर थाना क्षेत्र में आज मंगलवार की सुबह पकठौल-मैदाबभनगाम पथ पर मैदाबभनगामा स्थित भैंसालोटन बहियार में पिस्तौल की नोक पर तेघड़ा थाना क्षेत्र के किरतौल निवासी रुदल पंडित के पुत्र रोहित कुमार की बाइक लूटकर फरार हो गया।
पीड़ित ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि मैं अपने रिश्तेदार की काले रंग की बिना नम्बर की नई पल्सर बाइक से अपनी मां को साथ लेकर नानी के घर डुमरी जा रहा था।
लेकिन उक्त जगह के पास पहुंचा तो पीछे से एक उजले रंग की बिना नम्बर के अपाची बाइक ओवरटेक कर मेरी बाइक को रोक लिया एवं उक्त अपाची बाइक से दो नकाबपोश अपने हाथों में पिस्तौल तानते हुए मुझे और मेरी मां को बाइक से उतार कर पकठौल की तरफ भाग निकला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साधु संतों के दर्शन से महा से महापाप टल जाता है
वीरपुर
अच्छे साधु संतों के दर्शन मात्र से महा से महापाप खत्म हो जाते है। भगवान के द्वारा दिया गया नमक रोटी को ही प्रभु को चढ़ाने के बाद ही खाना आत्मदायक होता है।अगर हम प्रभु का ख्याल रखेंगे तो वे हमें भी ख्याल रखेंगे। ये बातें वीरपुर पूर्वी पंचायत की सरपंच साधना देवी के आवास पर आयोजित 11 दिवसीय रामकथा के चौथे दिन मंगलवार को अयोध्या से आए कथावाचक रामदयाल बापू जी महाराज ने कही।
उन्होंने कहा कि जीवन में दुख आता है तो पाप क्षीण होता है। वहीं जीवन में सुख आता है तो पाप पूण्य होता है। जीवन में कितना भी दुख हो पर भगवान की भक्ति व साधना को मत छोड़ो। भगवान की पूजा अर्चना से अमंगल नहीं होता बल्कि भगवान की आराधना से सभी का कल्याण होता है।
मौके पर पैक्स अध्य्क्ष संतोष कुमार, सरला देवी, राम कुमार हजारी, उपेंद्र हजारी आदि मौजूद थे।