वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
18 जनवरी 2020
शनिवार
वीरपुर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा के मैदान मे एआईएसएफ के तत्वावधान मे शनिवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन वीरपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख फूलन देवी, पर्रा पंचायत के मुखिया लाल बहादुर शर्मा एवं एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सजग सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर।
उद्घाटन के उपरांत प्रखंड प्रमुख एवं मुखिया ने दोनो टीम के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर उन्होंने खिलाड़ियो से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की।
आज प्रथम मैच बरैपुरा बनाम मलह डीह के बीच खेला गया। जिसमे मलह डीह की टीम ने बरैपुरा को 66 -60 से पराजित किया। दूसरे मैच मे जगदर की टीम ने वीरपुर को, तीसरे मैच मे मुरादपुर ने पर्रा को पराजित किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार झा, शिक्षक सर्वेश झा, ए आई एस एफ के अंचल सचिव ऋषभ कुमार, हेमन्त कुमार, महाविद्यालय प्रतिनिधि अम्बेदकर कुमार समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार, किशन कुमार, अमूल कुमार, हर्ष कुमार, आदर्श कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।