Fri. Jul 18th, 2025

समाज में महिलाओं की आबादी आधी है, लेकिन विकास से कोसों दूर — संजय गौतम

बेगूसराय ::–

13 जनवरी 2020

सोमवार

नागरिक कल्याण संस्थान के द्वारा महिलाओं, मजदूरों के विकास हेतु एवं योजनाओं की जानकारी देने हेतु हैबतपुर पंचायत के कोरिया गांव में प्रोग्रेसिव सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल के निर्देशक नवनीत रंजन ने किया।

इस मौके पर संस्थान के सचिव संजय गौतम ने आम लोगों को सरकार की योजना से जुड़ने का आह्वान किया। समाज में महिलाओं की आबादी आधी है, लेकिन विकास से वह कोसों दूर है। गरीब के बच्चे भी पढ़े-लिखे, समाज के पिछले पंक्ति के वंचित व्यक्ति, देश की मुख्यधारा में आवे, वह तभी संभव हो सकता है जब महिलाएं जागरूक होगी।

गरीब मुक्त भारत के बिना देश का सशक्तिकरण संवर्धन असंभव है। गरीबी दूर करने का सबसे उत्तम एवं सफल योजना है जनसंख्या पर नियंत्रण करें एवं बच्चों को उच्च शिक्षा तक बढ़ावे। जो समाज शिक्षित होगा वह जागरूक होगा एवं आगे बढ़ेगा। सरकारी व्यवस्था के पहलुओं में अपना योगदान देगा।

इस मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रामबहादुर जी ने आम कामगार मजदूरों को योजनाओं से जुड़ने का एवं लाभ लेने का हक, अधिकार बताया। साथ ही जब तक असंगठित क्षेत्र के मजदूर निबंधित नहीं होंगे। तब तक आप उसका लाभ नहीं ले सकते हैं। साथ ही 19 तारीख के जल जीवन हरियाली हेतु मानव श्रृंखला के आप भागीदार बने।

इस मौके पर समाजसेवी चंद्रप्रकाश पोद्दार ने कहा गांव के विकास के होने के उपरांत ही देश का विकास संभव है। जल जीवन हरियाली हर व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। आप सभी इसका भागीदार बने।

इस मौके पर हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित होकर मानव श्रृंखला को सफल बनाने का शपथ लिया। साथ ही समुदाय समिति बनाकर गांव के विकास के प्रति अपनी जवाबदेही को सुनिश्चित करें। इस मौके पर विमला देवी, शकुंतला देवी, शांति देवी, उर्मिला कुमारी, जगदीश दास, राम नारायण महतो इत्यादि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed