Fri. Jul 18th, 2025

रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षों को बचाने तथा जल-जीवन-हरियाली के तहत, पारिस्थितिकी संतुलन कायम करने का लिया संकल्प

भोजपुर(आरा) ::–

बबलू कुमार ::–

12 जनवरी 2020

रविवार

पेड़-पौधों की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लेते हुए स्कूली बच्चियों एवं जीविका दीदियों ने आज रविवार को वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षों को बचाने तथा जल जीवन हरियाली के तहत पारिस्थितिकी संतुलन कायम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

विदित हो कि 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु स्कूली बच्चों, जीविका दीदियों एवं आईसीडीएस सेविका, सहायिका के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत रविवार को भी विशेषकर बच्चियों एवं महिलाओं ने इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधने, शपथ ग्रहण करने, हस्ताक्षर अभियान चलाने के विविध कार्यक्रम संपन्न होने की खबर है।

जिले के सहार उदवंतनगर शाहपुर बिहिया संदेश आदि कई प्रखंडों से मिल रही खबर के अनुसार सभी विद्यालयों में स्कूली बच्चों बच्चियों ने वृक्षों मैं रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षों को बचाने तथा पृथ्वी पर जीव जंतुओं एवं मानव जाति का अस्तित्व बचाने में अपने महत्वपूर्ण योगदान देने तथा जल जीवन हरियाली अभियान को गति प्रदान करने का संकल्प लिया।

दूसरी ओर समेकित बाल विकास परियोजना आरा ग्रामीण द्वारा आंगनवाड़ी के सेविका सहायिका के साथ बैठक की गई तथा उन्हें श्रृंखला निर्माण में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया वही चरपोखरी में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया जिसमें प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा 19 जनवरी को विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण करने का संकल्प व्यक्त किया।

जीविका दीदियों ने भी अपने ग्राम संगठन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया तथा लोगों से 19 जनवरी को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed