भोजपुर (आरा) ::–
बबलू कुमार —
11 जनवरी 2020
शनिवार
19 जनवरी को आहूत राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को सफल, यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु जिला स्तर से लेकर अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर जन जागरूकता अभियान परवान पर पहुंच चुका है। इस क्रम में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने ऐतिहासिक रमना मैदान अवस्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित विशाल मानव श्रृंखला निर्माण में शिरकत की तथा 15 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 34 लाभुकों के बीच वाहनों की चाभी वितरित की। इस अवसर पर लाभुकों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की सुविधा को सुगम बनाने तथा रोजगार का साधन उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत प्रत्येक पंचायत में 5 लाभुकों को चयनित कर लक्षित समूह को वाहन उपलब्ध कराना है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस योजना के तहत भोजपुर जिला में 1140 लक्ष्य के विरुद्ध 724 वाहनों का क्रय किया गया है। जिसमें 66 वाहनों का भुगतान होना शेष है ।सर्वाधिक संख्या में बड़हरा प्रखंड के 22 लाभुकों को आज वाहनों की चाबी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी ने 15 प्रचार वाहन को विभिन्न रूट लाइन, भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने तथा 19 जनवरी के आहूत मानव श्रृंखला में समाज के सभी वर्ग के लोगों को शामिल होने तथा आपस में हाथ से हाथ जोड़कर खड़ा होने की अपील की है। प्रचार वाहनों को जागरूकता रथ का स्वरूप प्रदान कर मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा का फ्लेक्स एवं ऑडियो सेट स्थापित कर आम आवाम के बीच निर्धारित रूट लाइन पर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर नगर आयुक्त धीरेंद्र पासवान, अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, डीआरडीए डायरेक्टर प्रमोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी साक्षरता राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मी ने विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण कर 19 जनवरी को विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
जिला के विभिन्न हिस्सों से मिल रही खबर के अनुसार भोजपुर के प्रत्येक प्रखंड के अधीन वार्ड, गांव और पंचायतों में मानव श्रृंखला संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न होने की खबर मिलने का दौर जारी है। इस क्रम में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्यालयों तथा जीविका ग्राम संगठन द्वारा रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिका के द्वारा घर-घर दस्तक कार्यक्रम तथा प्रभात फेरी एवं रैली का आयोजन किया गया।
इस क्रम में मध्य विद्यालय पिपरा जगदीशपुर ,मध्य विद्यालय ओसाई बिहिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांदा उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरौनी राजकीय मध्य विद्यालय पियनियां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नूरपुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बिहिया राजकीय कन्या विद्यालय उदवंतनगर, मध्य विद्यालय सहजौली, राजकीय मध्य विद्यालय करनामेंपुर सहित अनेक विद्यालयों में रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस क्रम में बालिकाओं एवं महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया।
दूसरी ओर जीविका के ग्राम संगठन द्वारा भी बामपाली, कसाप, बराप , नरसिंहपुर, नारायणपुर ,अखगांव, बचरी, छोटकी सासाराम, दौलतपुर, सिन्हा, पकड़ी आदि कई स्थानों पर रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 बामपाली, शाहपुर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 84, 86 ,87 तथा बिहिया प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 92 ,94 पर मानव श्रृंखला का निर्माण तथा भ्रमण कर लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया।
इसी तरह सभी प्रखंडों में घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी सेविका सहायिका ने सभी लोगों विशेषकर महिलाओं को सरकार के इस पुनीत कार्य में सहयोग करने एवं सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखंडाधीन पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करने तथा प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
साथ ही जिलाधिकारी ने प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारी को मानव श्रृंखला के सफल आयोजन हेतु निजी विद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक करने तथा श्रृंखला निर्माण में प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बैठक आयोजित करने एवं आवश्यक निर्देश देने को कहा है। उन्होंने सभी विभागों के हित धारको को आपसी समन्वय एवं तालमेल से राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के सफल आयोजन में सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय कोइलवर में मानव श्रृंखला के सफल आयोजन हेतु मशाल जुलूस निकाला गया जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी सहित पंचायत प्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।