भोजपुर-
बबलू कुमार-
08 जनवरी 2020
बुधवार
मानव श्रृंखला की संपूर्ण गतिविधियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाए जाएंगे। इस बाबत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार पटना के द्वारा सूचीबद्ध एजेंसी इनफोकस एडवरटाइजर, पटना की टीम ने भोजपुर का दौरा किया तथा जिलाधिकारी से भेंट कर संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बतलाया कि ड्रोन कैमरा से श्रृंखला निर्माण का फोटो कैप्चर किया जाएगा तथा श्रृंखला निर्माण के महत्वपूर्ण रूटलाइन पर 10 टीमों के द्वारा गतिविधियों की शूटिंग की जाएगी। इस दौरान जिला की महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रमों को कैमरे में कैद किया जाएगा तथा उसे फिल्म में जगह दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का साक्षात्कार तथा महत्वपूर्ण धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों में को जगह दिया जाएगा। इस प्रकार भोजपुर की पावन भूमि पर निर्मित अटूट मानव श्रृंखला के भव्य, आकर्षक एवं ऐतिहासिक स्वरूप को फिल्म के माध्यम से जीवंत बनाया जाएगा।
जिला स्तर पर मानव श्रृंखला के जन जागरूकता हेतु तीन प्रमुख विभागों शिक्षा विभाग, जीविका एवं आईसीडीएस के लिए प्रतिदिन संपन्न होने वाले कार्यक्रमों का विवरण तैयार किया गया है तथा संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि वह प्रतिदिन के कार्यक्रमों का फोटो एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

आज बुधवार को तरारी एवं पीरों में सरकारी एवं गैर सरकारी व्यक्तियों ने मशाल जुलूस निकाला जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए मानव श्रृंखला में लोगों को शामिल होने का संदेश दिया। वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र की सहायिका सेविका एवं लाभुकों ने भाग लीया।
बृहस्पतिवार को कृषि भवन से 3 प्रचार वाहन शहर के विभिन्न मार्गो में प्रचार-प्रसार हेतु निकाली जाएगी। जिसे जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा साथ ही बृहस्पतिवार को कृषि भवन परिसर से मोटरसाइकिल जुलूस निकाली जाएगी जिसे जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
कृषि भवन के मुख्य गेट पर लगे टीवी स्क्रीन पर मानव श्रृंखला पर आधारित लघु फिल्म का लगातार प्रदर्शन जारी है। जिसके माध्यम से समाहरणालय आनेवाले व्यक्ति आकर्षित हो रहे हैं।