वीरपुर-बेगूसराय ::–
धमेंद्र कुमार ::–
08 जनवरी 2020
बुधवार
वीरपुर प्रखंड मे भारत बंद का व्यापक असर रहा। विभिन्न ट्रेड यूनियनो के द्वारा आयोजित भारत बंद के समर्थन मे वामदलो के कार्यकर्ताओ ने सरकारी एवं निजी कार्यालयों को घूम-घूम कर बंद कराया।
वीरपुर मे वामपंथी दलो के नेताओ एवं कार्यकर्ताओ ने बैंक, दुकानों, स्कूलों एवं सरकारी कार्यालयों को बंद कराया। साथ ही बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ को जाम रखा।
बंद का नेतृत्व भाकपा नेता चन्द्रप्रकाश नारायण, राम विलास महतो समेत कई वामपंथी दलो के कार्यकर्ता कर रहे थे।
वही नौला मे बंद का नेतृत्व भाकपा नेता चंदन कुमार, रमेश चन्द्र शर्मा, राम लखन सहनी, माकपा नेता विनदेशवरी सिंह ने किया।
बंद समर्थको ने नौला चौक के समीप बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ पर धरना देकर सड़क को जाम किया। सड़क जाम रहने से यात्रीयो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा।