Fri. Jul 18th, 2025

मनरेगा कार्य को गति प्रदान करने हेतु सभी प्रोग्राम पदाधिकारी के साथ बैठक

भोजपुर(आरा) ::–

बबलू कुमार ::–

7 जनवरी 2020

मंगलवार

भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मनरेगा कार्य को गति प्रदान करने हेतु सभी प्रोग्राम पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में मानव दिवस सृजन, जल जीवन हरियाली के तहत संचालित कार्य यथा तालाब पोखर का जीर्णोद्धार, चेकडैम सोख्ता का निर्माण अधिकारियों में गति लाने का निर्देश दिया।

बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मानव दिवस सृजित करने के मामले में तरारी, बड़हरा, बिहिया का प्रदर्शन न्यून रहा। इन प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

साथ ही प्रत्येक प्रखंडों में तत्काल 2 चेक डैम का निर्माण करने तथा तालाब के जीर्णोद्धार कार्य मैं तेजी लाने को कहा। उन्होंने प्रत्येक पंचायत रोजगार सेवक को यह दायित्व देने का निर्देश दिया कि वह पंचायतों में भ्रमण कर करके चेक डैम बनने के स्थल को चिन्हित करने तथा प्रोग्राम पदाधिकारी को रिपोर्ट करने को कहा।

बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल, डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार, कार्यपालक अभियंता मनरेगा अवध बिहारी सिंह सहित सभी प्रखंडों के प्रोग्राम पदाधिकारी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed