भोजपुर(आरा) ::–
बबलू कुमार-
7 जनवरी 2020
मंगलवार
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ मानव श्रृंखला के सफल एवं सुचारू आयोजन हेतु भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बैठक की।
समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी ने प्रखंडवार श्रृंखला की लंबाई, अनुमानित मानव बल की संख्या, मानव बल की उपलब्धता के स्रोत तथा रूट लाइन पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति संबंधी फीडबैक प्राप्त किया तथा श्रृंखला की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पीरो प्रखंड अंतर्गत 41 किलोमीटर तरारी में 37 किलोमीटर जगदीशपुर में 50 किलोमीटर शाहपुर में 13 किलोमीटर बिहिया में 25 किलोमीटर आरा सदर में 55 किलोमीटर कोइलवर में 21 किलोमीटर बड़हरा में 35 किलोमीटर सहार में 19 किलोमीटर संदेश में 16 किलोमीटर अगिआंव में 19 किलोमीटर गड़हनी में 17 किलोमीटर उदवंतनगर में 45 किलोमीटर श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा।
जिसमें मुख्य मार्ग एवं उप मार्ग दोनों की लंबाई शामिल है। प्रखंडबार श्रृंखला की लंबाई के विश्लेषण से स्पष्ट है कि आरा सदर जगदीशपुर एवं उदवंतनगर में श्रृंखला की लंबाई सर्वाधिक रहेगी जबकि संदेश गड़हनी एवं अगिआंव में श्रृंखला की लंबाई अपेक्षाकृत कम रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर संचालन समिति की बैठक संपन्न हो चुकी है उसी प्रकार से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायतों में भी संचालन समिति की बैठक कराना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को वार्ड सभा एवं ग्राम सभा का आयोजन करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त मेनरूटलाइन पर उपलब्ध मानव बल द्वारा एक-एक पौधा लगाने को कहा ताकि श्रृंखला के साथ साथ जल जीवन हरियाली के तहत भोजपुर की पावन भूमि को हरित आवरण से आच्छादित किया जा सके।
उन्होंने श्रृंखला में मानव बल की फुलप्रूफ व्यवस्था हेतु प्रति 100 मीटर पर नायक दल , प्रति किलोमीटर पर नायक, प्रति 5 किलोमीटर पर सेक्टर तथा प्रत्येक रूट लाइन के लिए अलग अलग अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने तथा उनके दायित्व का निर्धारण तथा मानव बल उपलब्ध कराने की ठोस रणनीति तैयार कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया।उन्होंने आरा शहर क्षेत्र में श्रृंखला के सफल आयोजन हेतु अलग से एक कमेटी का गठन करने तथा उसकी बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु स्वयंसेवी संगठन छात्र संगठन खेल संगठन जनप्रतिनिधियों पंचायत प्रतिनिधियों ट्रक एसोसिएशन, जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ बैठक करने तथा उनका सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बैठक में प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायतवार प्रोग्राम आयोजित करने का निर्देश दिया जिसमें उस प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सहित प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय तमाम अधिकारी एवं कर्मी भाग लेंगे। इस आयोजन के तहत साइकिल रैली, पदयात्रा , हर घर दस्तक, मशाल जुलूस आयोजित करने को कहा जिसका स्वरूप आकर्षक एवं भव्य हो तथा उस क्षेत्र के अधिकाधिक व्यक्तियों की सहभागिता हो।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल, अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए प्रमोद कुमार, स्वच्छ भारत प्रेरक निखिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंडों में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संबद्ध थे।