बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
07 जनवरी 2020
मंगलवार
सोमवार की देर शाम मंझौल ओपी थाना क्षेत्र के एसएच – 55 नित्यानंद चौक, मंदिर के पास सोमवार की देर शाम मंदिर के पास खड़े तीन लोगों को एक अज्ञात बोलेरो गाड़ी ने कुचलते हुए भाग निकला। जिसके कारण तीनों व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में देर रात हो गई।
घटना के संबंध में बताया गया कि बोलेरो गाड़ी काफी स्पीड में रहने के कारण यह दुर्घटना घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक में तीन व्यक्तियों में दो मजदूर और एक छात्र बताया जाता है। तीनों का घर मंझौल – 03 पंचायत के वार्ड संख्या – 03 पंचमुखी टोला निवासी है। मृतकों में महेंद्र सहनी के 26 वर्षीय पुत्र राजा सहनी, रामचंद्र सहनी के 40 वर्षीय पुत्र राजकुमार सहनी और ज्ञानचंद सहनी के 33 वर्षीय पुत्र दीना सहनी बताया जाता है।
मृतक राजा सहनी और राजकुमार सहनी दोनो शादी शुदा है और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वही दीना सहनी अविवाहित छात्र था।
तीनों की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा बीती रात से पसर गया है।
घटना की सूचना पाकर मंझौल ओपी पुलिस अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन की।
मंझौल एसडीएम दुर्गेश कुमार ने बताया कि तीन लोगों की मौत सड़क हादसे में एक साथ हुई है। इसलिए सरकार के द्वारा आपदा विभाग से तीनों मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अन्य कागजातों की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद चार-चार लाख रुपये का चेक दिया जाएगा।