Fri. Apr 25th, 2025

सामाजिक कार्यकर्ता के निधन पर, पीड़ित परिजनों को बारा गांव पहुंच राजद उपाध्यक्ष ने दी सांत्वना

भोजपुर (बिहिया)

बबलू कुमार-

4 जनवरी 2020

शनिवार

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी बिहिया प्रखंड के बारा गांव निवासी और व्यापार मंडल बिहिया के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास राय के असामयिक निधन को लेकर उनके घर पहुँच परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया।

स्व.श्री राय के असामयिक निधन से क्षेत्र के लोगों में शोक व्याप्त है. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्व. राय के 63 वर्ष की अवस्था में गत् शुक्रवार की रात निधन होने के बाद शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने को लेकर बड़ी संख्या में लोग बारा गांव स्थित उनके घर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार श्री तिवारी के क्षेत्र में आने की सूचना उनके समर्थकों को पहले से ही भनक लग चुकी थी। ज्यो ही श्री तिवारी का गाड़ी बिहिया चौरास्ता पर पहुँचा तो उनके पीछे दर्जनों चाहने वालों की गाड़िया उनके पीछे से दौड़ने लगी। इस दौरान श्री तिवारी सीधे बारा गांव निवासी स्व.राय के घर पहुँचे तथा स्व.राय के निधन को समाजिक व राजनैतिक क्षति बताया।

शनिवार को पूर्व मुखिया जनार्दन तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि जुबेर खाँ, मुखिया प्रतिनिधि मुराद हुसैन, पूर्व मुखिया राजनाथ सिंह, रामानन्द तिवारी स्मृति संस्थान के संयोजक अरुण कुमार भोले, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सियाराम यादव, बमभोले, कादिर खा, लड्डन खा, समेत कई लोग स्व. राय के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि देते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. स्व. राय अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed