वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
4 जनवरी 2020
शनिवार
आज बेगूसराय संजात पथ पर मुजफ्फरा आरा मिल के पास एक बाइक सवार युवक ने रोड के किनारे गड़े बिजली पोल में ठोकर मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने उसे वीरपुर पीएचसी लाया। घायल युवक की पहचान वीरपुर निवासी अमित कुमार के रूप में किया गया है। पीएचसी में मौजूद डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया।
घायल युवक फिलहाल खतरे से बाहर है। युवक डीह पंचायत की ओर से वीरपुर आ रहा था। वीरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच बाइक को अपने कब्जे में कर थाना पर ले आयी।