Fri. Jul 18th, 2025

पूरे देश के केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 12 सूत्री मांगों के साथ 08 जनवरी 2020 को होगी आम हड़ताल

बेगूसराय ::–

02 जनवरी 2020

गुरुवार

08 जनवरी 2020 को होने वाली आम हड़ताल के मद्देनजर पूरे देश के केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 12 सूत्री मांगों के साथ प्रस्तावित आम हड़ताल के मद्देनज प्रेस वार्ता का आयोजन बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित यूनियन कार्यालय सूरज भवन में हुआ।

प्रेस को संबोधित करते हुए एटक, इंटक, सीटू के नेतृत्व कर्ता ने हड़ताल की मुख्य मांगों में

श्रमिकों का वेतन ₹21000 मासिक,

न्यूनतम वेतन सह ₹10000 मासिक,

पेंशन कार्य स्थल पर सुरक्षा एवं दुर्घटना उपरांत उचित मुआवजा, सामाजिक सुरक्षा,

श्रम कानून को सख्ती से लागू करना, ठेका मजदूर,

आशा कर्मी, आंगनवाड़ी, मध्यान भोजन कर्मी को सरकारी नौकरी का दर्जा देना,

सस्ता राशन, सस्ता स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के समर्थन में एवं मजदूर विरोधी लेबर को लागू करने,

कमरतोड़ महंगाई, असीमित बेरोजगारी, बैंक, संचार तेल, गैस, रेल, इस्पात, कोयला, उर्जा उद्योग को निजीकरण करने,

फिक्स्ड टर्म नियोजन को लागू करने,

विभाजनकारी, CAA, NRC एवम NPR एनपीआर के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल करने की अपील जिले वासियों से की गई।

इस अवसर पर एटक के राष्ट्रीय सचिव उषा सहनी, सीटू के राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, अंजनी कुमार सिंह, इंटक के चुनचुन राय, एकटु के चंद्रदेव वर्मा, एटक के राज्य सचिव ललन लालित्य, एटक के जिला मंत्री प्रहलाद सिंह, बरौनी तेल शोधक मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, उप महासचिव रजनीश रंजन, जल श्रमिक संघ के महासचिव रामबालक साहनी, रिफाइनरी के ठेका मजदूर यूनियन के नेता ज्ञानी ताती, फुटकर दुकानदार संघ के नेता बिशुनदेव सिंह संग कई लोग मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि हड़ताल को सफल बनाने हेतु जिले भर के कोने-कोने में चार जनवरी से प्रचार-प्रसार माइक, पर्चा एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से होगा। 07 तारीख को शाम में मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed