बेगूसराय ::–
विजय श्री ::-
29 दिसंबर 2019
रविवार
छात्र संघ चुनाव में जीते हुए प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें विपरीत परिस्थितियों में महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में संघर्ष की जीत हुई, आगे आने वाले दिनों में बहुत बड़े संघर्ष का आवागमन का प्रतीक है, उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला स्तरीय बैठक से पहले छात्र संघ के चुनाव में जीते हुए प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह के मौके पर जीते हुए प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि आगे आने वाले दिनों में छात्र नौजवानों के द्वारा ही देश के विपक्ष के रूप में खड़ा होकर संघर्ष करना पड़ेगा। एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि आगे आने वाले दिनों में नए साल की शुरुआत छात्रों के लिए संघर्ष से की जाएगी। महाविद्यालय में शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली, सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा बहाल करने सहित जिले के विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर संघर्ष को तेज किया जाएगा।
इससे पहले संगठन के जिला परिषद के बैनर तले श्री कृष्ण महिला कॉलेज, जी डी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज के जीते हुए छात्र-छात्राओं को जिला अध्यक्ष सजग सिंह की अध्यक्षता में पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, अनिल कुमार अंजान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा, जिला सचिव किशोर कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, सह सचिव मुकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष शमा प्रवीण के द्वारा चादर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2019/12/IMG-20191229-WA0004-300x300.jpg)
सम्मानित होने वाले छात्रों में श्री कृष्ण महिला कॉलेज की अध्यक्ष अपसरा कुमारी, महासचिव रूपम कुमारी, उपाध्यक्ष नव्या, सह सचिव आशिया प्रवीण, कोषाध्यक्ष लवली कुमारी, रौनक परवीन, काउंसिल मेंबर सोनी कुमारी, काजल कुमारी, मौसम कुमारी, शमा नाज, संजू कुमारी,जीडी कॉलेज के काउंसिल मेंबर आनंद कुमार, अभिषेक कुमार ,अंबेडकर कुमार, आरती कुमारी, एसबीएसएस कॉलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष विपुल कुमार, विपिन कुमार, मिथिलेश कुमार, बसंत कुमार थे।
उसके बाद जिला परिषद की बैठक जिला अध्यक्ष सजग सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। छात्रों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सजग सिंह एवं सचिव किशोर कुमार ने वर्तमान शिक्षा एवं छात्र विरोधी सरकार के खिलाफ गांव गांव अंचल अंचल जाकर छात्रों को जागरुक करने का काम करेगा और आगे आने वाले दिनों में बहुत बड़े संघर्ष का आगाज करेगा।
जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार ने देश को बर्बाद करके रख दिया है। देश की जनता को गुमराह करने के लिए नए-नए शगूफे छोड़कर देश के जनता को मुख्य मुद्दे से भटका रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।
बैठक के मौके पर मोनू कुमार, ऋषभ कुमार, ईशु वत्स, अभिषेक कुमार, हसमत बालाजी, प्रवीण कुमार, अलकामा शिवली, रौनक परवीन सहित दर्जनों जिला परिषद के सदस्य मौजूद थे।