Fri. Jul 18th, 2025

अचानक घर में आग लगने से हजारों की क्षति ::: अनाज, कपड़ा, रुपया सहित पूरा घर जला

भगवानपुर(बेगूसराय) ::–

राजीव नयन ::–

17 दिसंबर 2019

मंगलवार

भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव के एक घर में अचानक आग लग जाने से हजारों रुपये की क्षति होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित अजय ठाकुर पिता रामबिलास ठाकुर ने एक लिखित आवेदन सीओ कुमार नलिनीकान्त एवं थानाप्रभारी दीपक कुमार को दिया है।

जिसमे उन्होंने बताया है कि करीब दिन के 2 बजे अज्ञात कारणों से मेरे घर में भयंकर आग लग गयी, फलस्वरूप घर में रखे सारे अनाज, सभी कपड़ा सहित कम से कम घर में रखे 30 हजार रूपये जलकर राख हो गए।

लोगों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, जिससे अन्य घर जलने से बच गए। इस संबंध में उन्होंने दोनों पदाधिकारियों से जाँच कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। सीओ ने इसकी जांच कर क्षतिपूर्ति देने पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed