बेगूसराय ::–
विजय श्री ::-
16 दिसंबर 2019
सोमवार
आज सोमवार को आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद के छात्रों के द्वारा जामिया मिलिया तथा अलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कैब तथा एनआरसी के खिलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर किए गए पुलिसिया दमन के खिलाफ़ खबरदार मार्च निकाला गया।
छात्रों का मार्च महिला कॉलेज छात्र संघ की अध्यक्ष अप्सरा कुमारी तथा संगठन के बेगूसराय अंचल के सचिव पिन्टू कुमार के नेतृत्व में जिला कार्यालय से निकलकर, सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जीडी काॅलेज के द्वार पर पहुंचा तथा सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सजग सिंह ने किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा ये सरकार सत्ता संरक्षित गुंडों के बल पर छात्रों की आवाज दबाना चाहती है। किसी भी शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस का प्रवेश ही गलत है फिर सैकड़ों की संख्या में पुलिसवाले जामिया तथा एएमयू में अंदर कैसे गए? किसके आदेश पर वहाँ के छात्रों पर बर्बरता किया गया? इसकी जांच होनी चाहिए और सभी दोषी पुलिसकर्मियों को अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिए।
एआईएसएफ जिलाध्यक्ष सजग सिंह तथा उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा दिल्ली में छात्रों पर दमन देश के गृह मंत्री अमित शाह के इशारों पर हो रहा है। देश की निर्मम सत्ता ने छात्रों को ही अपना दुश्मन मान लिया है और उसे डराने का प्रयास कर रही है। इस जुल्मी हुकुमत को हम बताना चाहते हैं कि वो जितना हमारे आवाज को दबाने का प्रयत्न करेंगे हमारी लड़ाई उतनी ही तेज़ होती जाएगी।
संगठन सचिव किशोर कुमार एवं महिला कॉलेज इकाई अध्यक्ष सफ़िया प्रवीण ने कहा देश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश की जा रही है। नरेंद्र मोदी और अमित साह देश को फिर से बांटने की तैयारी में लगे हुए हैं।
तंजिम ए इंसाफ के जिला सचिव नूर आलम खान ने कहा सत्ता के फ़ासीवाद के खिलाफ़ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अतुल कुमार, धीरज कुमार, अंबेदकर कुमार, एसबीएसएस कॉलेज छात्र संघ के उपाध्यक्ष विपुल कुमार, महिला कॉलेज छात्र संघ की उपाध्यक्ष नव्या कुमारी, महाविद्यालय प्रतिनिधि सोनी कुमारी, मौसम कुमारी, लवली, संजू, कोमल, जीनत, स्वर्णिम प्रभात, मिथलेश, सन्नी कुमार, दाऊद, मुकेश अग्रवाल समेत दर्जनों छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।