भोजपुर–
बबलू कुमार-
16 दिसंबर 2019
सोमवार
पर्यावरण की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली अभियान के सफल एवं प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए मंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सह जिला प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला परामर्शदातृ समिति की बैठक कृषि भवन सभागार में की गई।
बैठक में समिति के सदस्यों से जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित योजनाओं की अनुशंसा के साथ सूची प्राप्त की गई तथा सदस्यों का आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किया गया। माननीय मंत्री ने सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा उनकी अनुशंसित योजनाओं को शामिल करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी आपसी समन्वय एवं संतुलन बनाते हुए जिला के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी सक्रियता एवं तन्मयता से कार्य करें।
मंत्री ने कहा कि सराहनीय कार्य करने वाले पदाधिकारी स्वतंत्रता दिवस/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाएंगे तथा सरकारी कार्य के प्रति शिथिलता बरतने वाले तथा उदासीनता प्रदर्शित करनेवाले पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी।
इस बैठक में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव तथा माननीय मंत्री द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को कार्य रूप देने का भरोसा दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूरी जवाबदेही एवं निष्ठा भाव के साथ योजना का कार्यान्वयन ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। माननीय मंत्री एवं समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी की कर्तव्यपरायणता, सरकारी कार्य के प्रति समर्पण एवं निष्ठा , नेतृत्व क्षमता एवं ऊर्जावान व्यक्तित्व की सराहना की।
बैठक मे जल जीवन हरियाली एवं उससे संबंधित रिपोर्ट से समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का जीर्णोद्धार के तहत जिले में अवस्थित तालाब व पोखर के संदर्भ में अवगत कराया गया कि 1 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल के तालाब व पोखर के जीर्णोद्धार का कार्य लघु जल संसाधन विभाग द्वारा तथा 1 एकड़ से कम क्षेत्रफल के तालाब पोखर का कार्य ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जा रहा है।
उपविकास आयुक्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई। इस बैठक में विधायक अनवर आलम, विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, विधायक सरोज यादव, विधायक सुदामा प्रसाद , विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया, उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष आरती देवी, उप मेयर पुष्पा सिंह नगर आयुक्त धीरेंद्र पासवान सहित समिति के सदस्य तथा अधिकारी उपस्थित थे।