Fri. Jul 18th, 2025

बेमौसम की हुई बारिश से किसान हलकान ::: तेलहन एवं दलहन की फसलों को भारी नुकसान

चेरियाबरियारपुर ::–

बेगूसराय ::-

नूर आलम ::–

14 दिसंबर 2019

शनिवार

दो दिनों से रुक-रुक का हो रही बारिश से जहां ठंड ने दस्तक दे दी।  वहीं पर किसानों के लिए मुसीबत बन गई।  फायदा से ज्यादा किसानों को भारी नुकसान ही हुआ है। बेमौसम की हुई बारिश से प्रखंड क्षेत्र के किसान हलकान हैं। जानकारी के अनुसार तेज पछुआ हवा के साथ आई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर कर रख दिया है।

बताया जाता है कि सबसे अधिक तेलहन एवं दलहन की फसलों को नुक्सान पहुंचा है। जबकि आलू के साथ साथ सब्जी के फसलों को भी क्षति हुई है। जिसके फलस्वरूप पैदावार में भारी गिरावट होने की संभावना प्रबल हो गई है।

इस संबंध में क्षेत्र के बड़े किसानों में से एक कारी सिंह, अवनीश कुमार, सुबोध महतो, रंजीत सिंह, अनमोल कुमार शरण, मो मोकीम, मो इस्लाम सहित अन्य लोगों ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान सरसों के फसल का हुआ है।

इलाके के सैकड़ों एकड़ में लगे सरसों का फसल तेज पछुआ हवा के कारण गिर कर चौपट हो गया है। वहीं हल्के तौर पर मक्का के फसल की भी क्षति हुई है। जबकि प्रकृति के मार के आगे बेबस किसानों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।

बहुत ऐसे किसान जो कर्ज लेकर एवं जेवरातों को बंधक रखकर इस उम्मीद से नगदी फसल लगाए थे कि अच्छी पैदावार होने पर लाभ होगा। परंतु बेमौसम की बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। वहीं किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी से क्षति हुई फसलों का निरीक्षण करवाकर उचित मुआवजा देने की मांग की है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed