Fri. Jul 18th, 2025

22 दिसंबर को ट्रेड यूनियनों का संयुक्त कन्वेंशन  ::: जबकि 8 जनवरी को होगा आम हड़ताल

बेगूसराय ::–

नूर आलम ::–

11 दिसंबर 2019

बुधवार

आज बुधवार को संयुक्त ट्रेड यूनियनों की बैठक सूरज भवन रिफाइनरी टाउनशिप में हुई। जिसकीअध्यक्षता सीटू के राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने की।

इस बैठक में 8 जनवरी की आम हड़ताल की सफलता के लिए 22 दिसंबर को 11बजे दिन से कर्मचारी भवन (कर्मयोगी सभागार ) में ट्रेड यूनियनों के संयुक्त कन्वेंशन का निर्णय लिया गया।कन्वेंशन में ट्रेड यूनियन के राज्य नेताओं को भी बुलाने की योजना बनाई गई है ।

ऐटक के प्रह्लाद सिंह, ललन लालित्य, आशुतोष कुमार मुन्ना, ग्यानी तांती, एक्टू के चन्द्र देव वर्मा, इंटक के चुन चुन राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश और जनता लगातार आर्थिक मंदी का सामना कर रही है। निरंतर घटती नौकरियां, आसमान छूती बेरोजगारी, व्यापक और गहराती दरिद्रता, कमाई के स्तर में तेज गिरावट, अंधाधुंध निजीकरण और राष्ट्रीय परिसंम्पतियो का विदेशीकरण व स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं का विनाश करते हुए गैर औद्योगिकीकरण और बढते कदम, समाज में आर्थिक असमानता का मनहूस स्तर तक पहुंचाने पर “सब का साथ सबका विकास “का नारा एक उपहास ही है।

अब बड़े अहंकार के साथ, बड़े पैमाने पर जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों और आजीविका को लक्षित करने वाली उन्हीं विनाशकारी आर्थिक नीतियों को लागू किया जा रहा है। जिससे स्थिति और बिगड़ती जा रही है।

पहले से कहीं ज्यादा अलोकतांत्रिक तरीके से वेज कोड बिल को पारित करना, व्यवसायिक स्वास्थ्य, सुरक्षा और कामकाजी हालात पर कोड, आरटीआई एक्ट में इसे अपंग करने के लिए संशोधन, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम एक्ट में संशोधन करके इसे और भी क्रूर एवं दण्डात्मक बनाना, जम्मू-कश्मीर की जनता से परामर्श के बिना धारा 370 को निरस्त करना, वास्तव में उन्हें धोखा देने या एन आर सी प्रक्रिया के माध्यम से लाखों लोगों को बेघर /राज्यविहीन बनाना है।

नेताओं ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, स्वतंत्र फेडरेशनो और सेवा संघों के संयुक्त आह्वान पर 12 सूत्री चार्टर पर आहूत हड़ताल की सफलता की अपील की।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed