भोजपुर(आरा) ::–
बबलू कुमार ::–
11 दिसंबर 2019
बुधवार
बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं को लेकर एवं 19 जनवरी को जल -जीवन- हरियाली, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करने हेतु भोजपुर में भव्य, आकर्षक एवं ऐतिहासिक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा।
इसके लिए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा सरकार के इस महत्वाकांक्षी राज्यव्यापी अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि भोजपुर जिला में 19 जनवरी को 11:30 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्यान्ह तक 420 किलोमीटर के मुख्य मार्ग एवं उप मार्ग पर लोग आपस में हाथ से हाथ जोड़कर खड़े होंगे तथा सरकार के सामाजिक परिवर्तन के पुनीत संकल्प के प्रति पूरी प्रतिबद्धता व्यक्त करेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने रूट चार्ट बनाने, कार्ययोजना तय करने तथा अधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु रणनीतिक पहल करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है।
मानव श्रृंखला में कक्षा एक से 5 तक के बच्चों को भाग नहीं लेना है बल्कि कक्षा 5 से ऊपर के छात्र एवं छात्रा भाग लेंगे। उन्होंने सभी सरकारी एवं संविदा कर्मी, सरकारी एवं निजी विद्यालय, उच्च विद्यालय, उच्चतर विद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मी,जीविका दीदी, आशा, सेविका, सहायिका को सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पंचायतों के प्रतिनिधिगण भी श्रृंखला में सहभागी बनेंगे।
जिलाधिकारी ने मानव श्रृंखला के सफल एवं भव्य आयोजन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है ताकि श्रृंखला के निर्माण में अधिकाधिक व्यक्तियों की भागीदारी हो तथा राज्यव्यापी सामाजिक परिवर्तन के इस महत्वपूर्ण अभियान को व्यापक सहयोग एवं समर्थन मिले। यद्यपि जिलाधिकारी द्वारा 420 किलोमीटर के अतिरिक्त भी 100 किलोमीटर के उप मार्ग का निर्धारण किया गया है। उस पर भी श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा। ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा रूट लाइनिंग हेतु सेक्टरवार पुलिसकर्मियों को मुस्तैद किया जाएगा।
आयोजन को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तर पर उप समितियों का गठन किया जाएगा तथा विभिन्न समितियों के बीच दायित्व का निर्धारण कर पूरा करने का निर्देश दिया जाएगा तथा संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार बैठक आयोजित कर तथा उसकी प्रभावी मॉनिटरिंग कर आयोजन को सफल बनाया जाएगा। प्रखंड अनुमंडल एवं जिला स्तर पर पोस्टर बैनर एवं फ्लेक्स का संस्थापन कर तथा विभिन्न स्थानों पर रैली का आयोजन कर लोगों के बीच जन जागरूकता कायम किया जाएगा।
इस आयोजन का वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई जाएगी। साथ ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा पर्याप्त स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को रूट चार्ट के अनुसार विद्यालयों को चिन्हित करने एवं छात्र-छात्राओं का आकलन कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। पंचायतों के प्रतिनिधिगण भी सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान में सहभागी बनेंगे।