Fri. Jul 18th, 2025

बाल अधिकार और हमारी भूमिका पर कार्यशाला सह सेमिनार का समापन समारोह आयोजित 

भगवानपुर  ( बेगूसराय ) ::–

राजीब नयन ::–
08 दिसंबर 2019
रविवार
प्रखंड क्षेत्र के उ.मध्य विद्यालय कन्या महेशपुर में आज रविवार को बिहार सामाजिक सांस्कृतिक संस्था समवेत एवं बिहार बाल आवाज मंच, बेगूसराय द्वारा आयोजित और बाल साथी व राष्ट्र सेवा दल के सहयोग से  कन्या मध्य विद्यालय महेशपुर मे  “बाल अधिकार और हमारी भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सेमिनार में समवेत व भागलपुर बाल कल्याण समिति सदस्य विक्रम ने कहा कि बच्चा किसी भी सभ्य समाज व राष्ट्र के लिए थाती होते हैं। इनकी अनदेखी कर राष्ट्र व समाज को समृद्ध व ताकतवर नही बनाया जा सकता है। इसलिए हम सभी को बच्चो के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और संरक्षण ये चिन्ता के विषय होने चाहिए। उन्होंने बच्चों से संबंधित किशोर न्याय परिषद एवं वाल कल्याण समिति  के बारे में बिस्तार से बताया।
 सेमिनार को संबोधित करते हुए आगे वक्ताओं ने कहा कि हमें भी बच्चों के लिए ऐसा समाज गढ़ना है जहाँ भय, भूख और बीमारी ना होकर खुशहाल समाज का बिम्ब दिखाई दे तथा हर बच्चे को शिक्षित करें और सुरक्षित करें।इसके लिए  सरकार ने बच्चों के लिए जो संसाधन दिए हैं, उसकी वहां तक पहुंच सुनिश्चित करें, यह हम सब की जवाबदेही है और हम सबको अपनी – अपनी जगह अपना – अपना जवाबदेही सुनिश्चित करना होगा तभी हम बच्चों के सही पहरेदार कहलाएंगे।
कार्यक्रम के दूसरे खंड में 5 दिनों से चल रहे बाल सांस्कृतिक कार्यशाला समापन के अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग, क्राफ्ट व पुवॉल पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई थी, साथ ही साथ मंचीय प्रस्तुति के तहत डांडिया, जनगीत व पर्यावरण केंद्रित नाटक – मुझसे है जीवन का मंचन किया गया।
सेमिनार व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीआरपी राम शंकर चौधरी, पिरामल फाउंडेशन के अभिषेक कुमार, साधनसेवी प्रवीण कुमार, प्रधानाध्यपक  मोहम्मद रहीसुद्दीन-, जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव, प्र.अ. मनोज कुमार राय- प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष- श्रीमती चुनचुन देवी, समवेत सांस्कृतिक शिक्षण केंद्र की प्रियंका कुमारी, चांदनी कुमारी, मनीष कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक तिवारी, संकुल समन्वयक- विजय शकर प्रसाद राय, मध्य विद्यालय महेशपुर के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साह, बिहार बाल आवाज मंच, बेगूसराय के संयोजक अविनाश तिवारी, गीता देवी, विद्यालय शिक्षक – युसूफ आजाद, अशोक कुमार, रामनारायण, इन्दु कुमारी, मीना कुमारी, फैसल अली, धर्मवीर कुमार,  राज कुमारी उपस्थित थी।
बाल सांस्कृतिक कार्यशाला के प्रशिक्षक आरएसडी  के राष्ट्रीय प्रशिक्षक नन्दलाल, समवेत के संतोष कुमार, दिब्यता, दिलीप कुमार एवं अविनाश तिवारी शामिल हैं।
कार्यक्रम  की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नन्दकिशोर राय, संचालन मोहम्मद युसूफ आजाद व
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार शाह ने किया।।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed