बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
5 दिसंबर 2019
गुरुवार
कला संस्कृति एवं युवा विभाग,पटना बिहार तथा जिला प्रशासन, आरा के द्वारा भोजपुर में 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय हैंडबॉल (बालक) प्रतियोगिता में बेगूसराय अंडर-17 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है। टीम की इस उपलब्धि के लिए आज खेल विभाग की तरफ से जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र झा ने अपने कार्यालय कक्ष में बेगूसराय के खिलाड़ियों और टीम कोच को सम्मानित सम्मानित किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल तन, मन स्वस्थ रखने के साथ ही धन और सम्मान अर्जित करने का साधन है। जो खिलाड़ी अपना ध्यान और लक्ष्य तय कर मेहनत करेंगे तो उसे कठिन से कठिन लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने विजयी टीम के खिलाड़ियों और टीम कोच को जीत की बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य की सुभकामनाएँ दी।
राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सह कोच रामप्रवेश कुमार उर्फ वीरू कुमार के मार्गदर्शन तथा कप्तान करण कुमार के नेतृत्व में अंकुश कुमार, बिरजू कुमार, नीतीश कुमार, विक्की कुमार, बिरजू कुमार-2, प्रदीप कुमार तथा सम्भू कुमार के शानदार पास, थ्रो और ड्रिवलिंग के कारण टीम ने पटना, एक्लव्य केंद्र, नवादा और स्थानीय टीम भोजपुर को फाइनल में हराकर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
खिलाड़ियों को सम्मानित करने के अवसर पर जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, अरविंद कुमार सिंह, चंद्रकुमार, कार्यलयकर्मी अरविंद मिश्रा मौजूद थे।