भगवानपुर (बेगूसराय) ::-
राजीव नयन ::-
02 दिसंबर 2019
सोमवार
प्रखंड क्षेत्र के मेहदौली पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित लालू नगर मे सोमवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतू प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकान्त तथा कृषि पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया।
स्थल निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि यहाँ 1 बीघा 14 कट्ठा जमीन सरकारी है, जिसपर पंचायत सरकार भवन निर्माण प्रस्तावित है, उक्त जमीन मे दो कट्ठा जमीन पर सामुदायिक भवन अवस्थित है। उक्त जमीन के पास तालाब अवस्थित है, जिसका उड़ाही सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली अभियान के तहत करना है।
इसी जमीन पर दर्जनो लोग अपना झोपड़ी आदि बनाकर अतिक्रमित कर रखा है। सभी को अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकान्त जमीन खाली करने हेतू नोटिस जारी कर दिया है। अगर स्वेच्छा से ये लोग जमीन नही खाली करेगे तो कानून संगत कार्यवाही की जाएगी। उक्त जमीन के पास अवस्थित तालाब की हालत भी दयनीय है। उसका जीर्णोद्धार भी आवश्यक है।
वही उक्त जमीन पर कब्जा जमाये लोगो का कहना है कि हमलोग वर्षो से इस जमीन पर वसे हुए है। वही एक महिला ने कहा कि हम इन्दिरा आवास बनाये हुए हैं, इन्दिरा आवास बनाते समय सरकार काहे नही रोका। हमलोग कहां जाएंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि उक्त जमीन पर कब्जा जमाए लोगो का घर अलग बना हुआ है, ये लोग जमीन कब्जा करने की मंशा से उक्त जमीन पर झोपड़ी आदि बनाये हुए है।
वही अतिक्रमणकारियों की मंशा जमीन छोड़ने का नही देखा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पंचायत के मुखिया सुरेश पासवान सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।