Fri. Jul 18th, 2025

विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर क्विज़ का आयोजन

मधेपुरा : :–

रूपेश कुमार

02 दिसंबर 2019

सोमवार

आज विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर ऑनलाइन क्विज़ का आयोजन समिधा ग़्रुप में किया गया। जिसमें कुशल युवा कार्यक्रम कर रहे 180 युवाओं ने हिस्सा लिया। इस ऑनलाइन परीक्षा में अंकिता अग्रवाल प्रथम, सौम्या यादव दूसरे और तनु प्रिया तीसरे स्थान पर रही।

ये जानकारी देते हुए छात्रों को सम्बोधन में सचिव संदीप शांडिल्य ने कहा कि आज शिक्षित होने की परिभाषा कम्प्यूटर योग्यता के आधार पर मापा जाने लगा हैं। ऐसे में हर युवाओं की ज़िम्मेदारी हैं कि स्वयं भी कम्प्यूटर शिक्षित हो और अपने ग्रामीण शहरी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी कम्प्यूटर शिक्षा को पहुँचाए।

साथ ही बच्चों के साथ अभिभावकों को भी चाहिए कि वो इंटरनेट और बेसिक कम्प्यूटर की शिक्षा को प्राप्त करने के लिए, बिहार सरकार द्वारा चलाया जा रहा बेसिक कम्प्यूटर, बेसिक इंग्लिश और व्यवहार कौशल का क्लास खास कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान हैं। जो कि हरेक पढ़े लिखे लोगों को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। वो समाज के सभी वर्गों को इस निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने की जानकारी प्रदान करें।

इस मौक़े पर प्रशिक्षक मुन्नी यादव, मो0 अझरुद्दीन, प्रशांत कुमार, सोनू कुमार यादव, गोपाल कृष्णा, अंशु कुमार, अंकिता कुमारी निरीक्षक की भूमिका में मौजूद रही।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed