Fri. Jul 18th, 2025

मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ ::: टीकाकरण से 12 रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है

भोजपुर(आरा) ::–

बबलू कुमार-

02 दिसम्बर 2019

सोमवार

भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने आरा सदर प्रखंड अंतर्गत रामापुर सनदिया पश्चिम के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 93 पर दीप प्रज्ज्वलित कर मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित टीकाकरण से बंचित/ छूटे हुए 2 वर्ष से कम बच्चों को तथा गर्भवती माताओं को कैंप मोड में टीकाकरण का अभियान चलाया गया है ताकि कोई भी बच्चा टीका से वंचित ना रहे एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो। इसके लिए सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान से लक्ष्य समूह को आच्छादित करने हेतु सक्रिय एवं तत्पर है।

इस टीकाकरण से 12 रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है-
तपेदिक, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, हेमोफ्लिस इनफ्लुएंजा टाइप बी, डिप्थीरिया ,परट्यूसिस, खसरा ,टेटनस, रूबेला, जापानी इंसेफेलाइटिस, न्यूमोनिया, डायरिया है।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने बच्चों को दवा पिलाया तथा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने सभी आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम को गांव गांव में भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने तथा उन्हें अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा सिविल सर्जन को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सशक्त एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है ताकि कोई भी बच्चा टीका से वंचित ना रहे तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो।

इस अवसर पर सिविल सर्जन एच एन झा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि चौधरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर ग्रामीण सहित कार्यक्रम से जुड़े हुए कई अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed