मधेपुरा ::–
रूपेश कुमार ::-
30 नवंबर 2019
शनिवार
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में दर्शन परिषद्, बिहार का 42 वाँ वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन 12-14 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहा है। विश्वविद्यालय में इसकी तैयारी चल रही है और इसको लेकर जनमानस में भी काफी उत्साह है।
आयोजन समिति के सदस्य लगातार विभिन्न महाविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों का दौरा कर रहे हैं। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में लगे हैं। इसी कड़ी में आयोजन समिति के एक टीम ने समिधा ग्रुप परिषर में विद्यार्थियों के साथ संपर्क एवं परिचर्चा का आयोजन किया।
इस अवसर पर समिधा ग्रुप के सचिव संदीप शांडिल्य ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि मधेपुरा की धरती पर देश के कई प्रमुख दार्शनिक एवं विद्वानों पहुँचे रहे हैं। सभी विद्वान मिलकर अधिवेशन के मुख्य विषय शिक्षा, समाज एवं संस्कृति पर मंथन करेंगे। इससे मधेपुरा सहित पूरे देश को लाभ मिलेगा।
राजनीति विज्ञान विभाग, टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा के अध्यक्ष सह बीएनएमयू के सिंडीकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान ने कहा कि दर्शन परिषद् का अधिवेशन आयोजित करना बीएनएमयू के लिए गौरब की बात है। इससे राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
आयोजन सचिव सह जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया अधिवेशन के अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया। इसके लिए शोध सार एवं शोध आलेख 30 नवंबर तक sudhan.ph@gmali.com पर भेजा जा सकता है।
सम्मेलन में प्रस्तुत किए गए चुनिंदा आलेखों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा। साथ ही उसे परिषद् की शोध-पत्रिका ‘दार्शनिक अनुगूँज’ में निःशुल्क प्रकाशित किया जाएगा। वहीं राजनीति विज्ञान विभाग के शोधार्थी सारंग तनय ने कहा कि यह अधिवेशन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। सभी शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को इसमें भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर संतोष, प्रकाश, डेविड यादव सहित अन्य दर्जनों विद्यार्थी मौजूद थे।