Fri. Apr 25th, 2025

परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेन्टर में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया बाल दिवस

मधेपुरा ::–

रूपेश कुमार ::-

14 नवंबर 2019

गुरुवार

14 नवंबर को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आज गुरुवार को ज़िला मुख्यालय के पंचमुखी चौक डी एम आवास के समीप स्थित परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेन्टर में बड़े ही धूम-धाम से बाल दिवस के रूप में मनाया गया।

इस मौके पर बच्चों में गज़ब की उत्साह देखी गयी। संस्थान के निदेशक रघुवीर कुमार राज के अनुसार बुधवार को लेख-लेखन, ललितकला तथा इंग्लिश वोकेबलरी संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन वर्ग 6 से वर्ग 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को आज बाल दिवस के मौके पर पुरस्कृत किया गया।

बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम  का आयोजन भी किया गया। जिसका संचालन वर्ग 10 की छात्रा शोभा मेहरा और वर्ग 9 की छात्रा राजनंदनी के द्वारा किया गया। प्राचार्य ललटू कुमार यादव के अनुसार अगर हम अपने देश भविष्य को निखारना चाहते है तो यहां के बच्चों को निखारना होगा। उन्होंने बताया कि इस बार के ललितकला का विषय ‘पर्यावरण संरक्षण’ था।

सफल होने वाले प्रतिभागियों में

वर्ग 6 से राहुल, बिट्टू, बेबी

वर्ग 7 से साक्षी निषाद, बीयूटी, गौतम

वर्ग 8 से पल्लवी, आस्था, अर्पिता

वर्ग 9 से राजनंदनी, कृति श्रुति

वर्ग 10 से अंकित, जुली, शीतल

वर्ग 11 से प्रियंका, शालिनी,आशीष तथा

वर्ग 12 से अमरेंद्र, प्रियंका और मनीषा थे।

बाल दिवस मनाते बच्चे

संस्थान के संस्थापक वीरेंद्र कुमार विवेक ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के जीवनी पर चर्चा करते हुए तथा उनके बातों को तवज़्ज़ो देते हुए कहा कि ये बच्चे ही देश का भविष्य है और इसे संवारने हेतु हम प्रतिबध्द हैं।

वहीं संस्थान के प्रबंध निदेशक लव किशोर ने सबों को शुभकामना देकर कहा कि आज के दौर में हमारे देश को चाचा जैसे नेता की ज़रूरत है और हमें उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की ज़रूरत है।

इस मौके पर संस्थान के अन्य शिक्षक रविशंकर कुमार निषाद, दिलीप कुमार, मनोज आर्या, राजदीप कुमार, जुली मिस, साजिया मिस, कोमल, सहित अन्य मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed