भोजपुर(जगदीशपुर) ::–
बबलू कुमार-
5 नवंबर 2019
मंगलवार
बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के तरफ से विश्व बैंक दिल्ली के कार्यालय में बिहार सरकार के द्वारा राज्य के पंचायतो में चल रहे योजनाओं पर व्याख्यान देने के लिए पूरे बिहार से आठ मुखिया एवं दो सरपंच पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के सभी बडे पदाधिकारी भी जा रहे हैं। सभी मुखिया अलग-अलग बिषय पर व्याख्यान देंगे। इस कार्यक्रम में भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत दावा के मुखिया सुषुमलता देवी, औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा पंचायत के मुखिया सावित्री सिंह, दरभंगा जिला के मदन यादव, रोहतास जिला के सिकंदर सिंह, नालंदा जिला के हेमलता देवी, समस्तीपुर जिला के प्रियंका प्रिया, पटना जिला के रवि रंजन, मधेपूरा जिला के किशोर कुमार एवं दरभंगा जिला के मिथिलेश कुमार मिश्र सरपंच।
भोजपुर जिला के एकलौती मुखिया सुषुमलता दिल्ली वल्ड बैक के इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के योजना ग्राम पंचायत मैनेजमेंट सिस्टम पर अपना व्याख्यान देगी। दावा मुखिया इसके पहले भी पंचायती राज विभाग के बहुत कार्यक्रम में भाग ले चुकी है। बिहार का पहला हाई टेक पंचायत सरकार भवन दावा का होने का गौरव प्राप्त है। मुखिया जी प्रत्येक दिन अपने सरकारी भवन पर बैठकर जनता के कार्य का निस्सादन करती है। कचरा प्रबंधन पर भी दावा पंचायत में बहुत जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।

