Fri. Apr 25th, 2025

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर, लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न

भगवानपुर (बेगूसराय)::–

राजीव नयन ::–

3 नवंबर 2019

रविवार

प्रखंड क्षेत्र मे उदयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ रविवार को श्रद्धा भक्ति, आस्था तथा विश्वास के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।

इस बीच वर्ती छठ मईया की आराधना मे लीन रहे। इस अवसर पर लोंगो ने अपने नीजी कोष से छठ घाट की साफ-सफाई, प्रकाश, व्रती महिलाओ के वस्त्र बदलने के लिए टेंट लगाये गये थे तथा घाट की साज-सज्जा की गई थी।

प्रखंड क्षेत्र के समस्तीपुर अतरूआ, पाली विद्यालय, चुरामनचक सहित दर्जनो छठ घाट पर भगवान् भाष्कर, छठी मईया सहित अन्य देवी देवताओ की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।

प्रखण्ड क्षेत्र के कुछ घाटो पर लोग शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद कुछ ही घंटे बाद उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए डाला लेकर घाट पर पहुंच गए और रात भर घाट पर मईया की आराधना मे लगे रहे।

प्रखंड क्षेत्र के संजात घाट पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकान्त, भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने रविवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया।

वही मेंहदौली घाट पर विधानपार्षद सह विधानसभा मे भाजपा के मुख्य सचेतक रजनीश कुमार ने भी भगवान् भाष्कर को अर्घ्य दिया। सुर्योपासना के दौरान पुरा प्रखंड क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। पुरे प्रखण्ड क्षेत्र छठ मईया की गीत से गूंजती रही। छठ घाट पर अतिशबाजी से माहौल प्रदूषित भी होता रहा. जिससे व्रती की सांस लेने मे भी परेशानी हो रही थी।

समस्तीपुर अतरूआ मे मारपीट की तीन घटनाएं भी हुई, जो पवित्र पावन के उत्साह मे खलल पैदा कर रहे थे। कुल मिलाकर पर्व शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हो गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed