बछवाड़ा-बेगूसराय ::-
राकेश कु०यादव :~
18 अक्टूबर 2019
शुक्रवार
बछवाड़ा जंक्शन के पश्चिम गुमटी संख्या 22 बी के समीप बने आउटर सिंगनल तीन घंटे ख़राब रहने से गुरूवार की शाम करीब एक दर्जन ट्रेन का परिचालन बाधित रहा। जिस कारण रेल पदाधिकारी समेत यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
रेल एएसटी बी.सी मंडल बरौनी ने बताया कि बछवाड़ा रेलवे स्टेशन से पश्चिम गुमटी संख्या 22 बी के समीप अप लाईन की सिंगनल के ब्लॉक में खराबी आ जाने के कारण गुरूवार को 17:50 बजे ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया। जिस कारण बरौनी से समस्तीपुर जाने वाली करीब एक दर्जन ट्रेन का परिचालन तीन घंटे बाद कराया गया।
जिसमें गरीब रथ, हब्बीब गंज अगरतंल्ला, बरौनी ग्वालियर, इंटरसिटी, राजधानी आदि ट्रेन प्रमुख है वही सिंगनल मेन के द्वारा ब्लॉक ज्वाइंट बदलने के उपरांत 21:10 में पुनः ट्रेन का परिचालन शुरू लिया गया। जिस कारण बछवाड़ा जंक्शन, तेघड़ा एवं बरौनी में कई ट्रेन घंटो खड़ी रही।